Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला की मौत से सदमे में फिल्म इंडस्ट्री, पति पराग ने खोले इलाज के राज़

Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला की मौत से सदमे में फिल्म इंडस्ट्री, पति पराग ने खोले इलाज के राज़

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Shefali Jariwala Death: ‘कांटा लगा’ गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक हुई मौत ने सभी को चौंका दिया है। उनके फैंस से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे इस खबर से सदमे में हैं। शेफाली का शव पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया है। इस बीच मुंबई पुलिस ने उनके पति और अभिनेता पराग त्यागी का बयान दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पराग ने बताया कि शेफाली पिछले कुछ सालों से एक खास ट्रीटमेंट ले रही थीं। शुरुआती जांच में किसी साजिश के संकेत नहीं मिले हैं लेकिन जांच अभी जारी है।

जवां दिखने के लिए ले रही थीं एंटी-एजिंग दवाएं

शेफाली के डॉक्टर ने जानकारी दी है कि वह पिछले 5-6 सालों से यंग और फिट दिखने के लिए एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थीं। इस दौरान वह दो तरह की दवाएं लेती थीं जिनमें विटामिन C और ग्लूटाथायोन शामिल थे। डॉक्टर का कहना है कि ये दवाएं सिर्फ स्किन को गोरा और चमकदार बनाती हैं और इसका दिल से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने बताया कि शेफाली हमेशा फिट रहती थीं और उन्होंने कभी कोई बीमारी की शिकायत नहीं की थी। डॉक्टर का यह बयान पुलिस की जांच में शामिल किया गया है।

दूसरी शादी थी पराग त्यागी से

शेफाली जरीवाला की शादी पराग त्यागी से साल 2015 में हुई थी जो उनकी दूसरी शादी थी। इससे पहले उन्होंने 2004 में मीत ब्रदर्स के हरमीत सिंह से शादी की थी लेकिन ये रिश्ता ज्यादा समय नहीं चल पाया और 2009 में दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद शेफाली ने हरमीत पर घरेलू हिंसा और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था। इसके छह साल बाद पराग और शेफाली की मुलाकात हुई और दोनों ने शादी कर ली। पराग और शेफाली की जोड़ी को ‘नच बलिए’ जैसे डांस शो में भी साथ देखा गया था।

इंडस्ट्री में शोक की लहर, ‘कांटा लगा’ गर्ल को याद कर भावुक हुए सितारे

शेफाली की मौत की खबर से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। अली गोनी, रश्मि देसाई, काम्या पंजाबी, किश्वर मर्चेंट और दिव्यांका त्रिपाठी जैसे कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी है। शेफाली को असली पहचान साल 2002 में आए हिट म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से मिली थी और तभी से वह ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर हो गई थीं। इसके बाद उन्होंने कई रियलिटी शोज़ जैसे ‘बिग बॉस 13’, ‘नच बलिए 5’ और ‘नच बलिए 7’ में हिस्सा लिया था। उनके चाहने वाले आज भी उनकी मासूम मुस्कान और स्टाइल को याद कर रहे हैं।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें