Uttarakhand News: उत्तराखंड में भारी बारिश लगातार तबाही मचा रही है। रुद्रप्रयाग में दुर्घटनाग्रस्त हुई बस का मलबा अब तक नहीं मिला है। गोताखोरों का कहना है कि नदी का बहाव बहुत तेज है और गंदे पानी में कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसे हालात में आठ लापता लोगों और बस की तलाश करना बहुत कठिन हो गया है। इस बीच चमोली पुलिस ने जानकारी दी है कि बद्रीनाथ नेशनल हाईवे नंदप्रयाग और भनेरपानी के पास बंद हो गया है। हालांकि, सड़क खोलने का काम तेजी से चल रहा है। भारी बारिश की वजह से बचाव कार्यों में भी रुकावटें आ रही हैं और राहत टीमों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
अगले चार दिन जारी रहेगी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। नैनीताल के कुछ हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। विभाग के मुताबिक देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी भारी वर्षा हो सकती है। पहाड़ी इलाकों में जलभराव और भूस्खलन की संभावना बढ़ गई है। इस बार मानसून सामान्य समय से पहले 21 जून को उत्तराखंड पहुंच चुका है और पूरे राज्य में सक्रिय हो गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार सामान्य से 10 से 15 प्रतिशत अधिक वर्षा हो सकती है।
𝐑𝐨𝐚𝐝 𝐔𝐩𝐝𝐚𝐭𝐞
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नन्दप्रयाग व भनेरपानी के पास अवरुद्ध है मार्ग खुलवाने का कार्य जारी है। pic.twitter.com/h1a3TFWz3g
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) June 28, 2025
चारधाम यात्रियों के लिए चेतावनी, स्थिति नाजुक
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन ने चारधाम यात्रियों से सतर्क रहने की अपील की है। भारी बारिश के कारण कई जगहों पर सड़कें टूट गई हैं और भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। जलभराव से कई गांवों और तीर्थ स्थलों का संपर्क भी टूट गया है। अधिकारियों ने यात्रियों को सलाह दी है कि मौसम सामान्य होने तक यात्रा न करें। तीर्थ स्थलों के रास्तों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है और स्थानीय प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है। यात्रा मार्गों पर ITBP, SDRF और स्थानीय पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
हिमाचल में बादल फटने से बाढ़, छह शव बरामद
उत्तराखंड के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश भी भारी बारिश की चपेट में है। बुधवार को कांगड़ा जिले में अचानक आई बाढ़ ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। अब तक छह शव बरामद किए जा चुके हैं और बाकी की तलाश जारी है। कुल्लू जिले के रेहाला बिहाल में बादल फटने की घटना के बाद तीन लोग लापता हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत 14 राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। पहाड़ी राज्यों में स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है और राहत टीमों को हर पल सतर्क रहना पड़ रहा है।
