IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह सिर्फ तीन टेस्ट ही खेलेंगे, गौतम गंभीर के खुलासे से मचा बवाल

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह सिर्फ तीन टेस्ट ही खेलेंगे, गौतम गंभीर के खुलासे से मचा बवाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में पहला मैच हार चुकी टीम इंडिया के लिए अब चुनौतियाँ और बढ़ गई हैं। कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय बल्लेबाज़ों ने दोनों पारियों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह को छोड़कर कोई भी प्रभाव नहीं छोड़ पाया। अब सबसे बड़ी चिंता ये है कि बुमराह भी इस पूरी सीरीज़ में सिर्फ तीन ही टेस्ट खेलेंगे। यह जानकारी पहले तो खुद बुमराह ने दी थी और अब मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी इसे पक्की कर दिया है।

आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल, क्यों बताना ज़रूरी था?

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इस मुद्दे पर गंभीर सवाल उठाए हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा कि क्या सच में ज़रूरी था ये बताना कि बुमराह कितने टेस्ट खेलेंगे। उन्होंने कहा कि “हम तो मैच से पहले अपनी प्लेइंग इलेवन तक नहीं बताते, टॉस तक सब छुपा कर रखते हैं। फिर बुमराह के मामले में क्यों दुनिया को पहले से बता रहे हैं कि वो सिर्फ तीन टेस्ट खेलेंगे?” उन्होंने कहा कि अगर ये रणनीति का हिस्सा है तो इसे गुप्त रखना चाहिए था ताकि विरोधी टीम को जानकारी न हो।

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह सिर्फ तीन टेस्ट ही खेलेंगे, गौतम गंभीर के खुलासे से मचा बवाल

गंभीर की सफाई, लेकिन सवाल बरकरार

गौतम गंभीर ने यह साफ कर दिया है कि बुमराह पहले ही एक टेस्ट खेल चुके हैं और अब दो और ही खेलेंगे। इसका मतलब है कि बुमराह बर्मिंघम में होने वाला दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे बल्कि तीसरा और आखिरी टेस्ट ही खेलेंगे। पहले टेस्ट में भारतीय गेंदबाज़ी का जो हाल था उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि बुमराह के बिना इंग्लैंड की मज़बूत बैटिंग लाइनअप को रोकना भारतीय गेंदबाज़ों के लिए मुश्किल होगा। गंभीर भले ही इस फैसले को “वर्कलोड मैनेजमेंट” कहकर सही ठहराएं लेकिन आकाश चोपड़ा जैसे कई क्रिकेट विशेषज्ञ इससे सहमत नहीं दिख रहे।

इतिहास रचने की तैयारी में गिल ब्रिगेड

दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैदान पर आज तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। ऐसे में शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। अब देखना होगा कि बिना बुमराह के गेंदबाज़ी कैसी रहती है और क्या टीम इंडिया इस बार इतिहास बदल पाएगी या फिर एक बार फिर इंग्लैंड की सरज़मीं पर हार की कहानी दोहराई जाएगी।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें