Assembly by-election: गुजरात की विसावदर सीट और पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जबरदस्त जीत के बाद पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में से आम आदमी पार्टी ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है। उन्होंने बताया कि गुजरात की विसावदर सीट और पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट दोनों पर पार्टी को बड़ी सफलता मिली है। केजरीवाल ने जनता के इस समर्थन को पार्टी के काम और ईमानदारी की जीत बताया।
जनता ने काम पर लगाई मुहर
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में फरवरी 2022 में और गुजरात में दिसंबर 2022 में चुनाव हुए थे। उस समय भी जनता ने हमें जिताया था लेकिन इस बार हमें पिछली बार से दोगुने अंतर से जीत मिली है। यह साफ संकेत है कि लोग आम आदमी पार्टी के काम से खुश हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में हमारी सरकार बनी थी और उस समय कहा गया था कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है लेकिन अब उस लहर से भी दोगुनी बढ़त से हमें जीत मिली है। इससे यह साबित होता है कि हमारी सरकार ने पंजाब में अच्छा काम किया है और जनता ने इस काम पर मोहर लगाई है।
गुजरात की विसावदर और पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर AAP की शानदार जीत के बाद AAP National Convenor @ArvindKejriwal जी की प्रेसवार्ता l LIVE https://t.co/6Ib0WDZyre
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) June 23, 2025
2027 का सेमीफाइनल और भाजपा के किले में सेंध
केजरीवाल ने आगे कहा कि बहुत से लोग इसे 2027 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल मान रहे हैं और अब देश में बदलाव की लहर शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि गुजरात में भाजपा पिछले तीस सालों से सत्ता में है और वहां चुनाव जीतना आसान नहीं होता क्योंकि उनके पास प्रशासन और एजेंसियों का पूरा तंत्र होता है। इसके बावजूद वहां आम आदमी पार्टी ने दोगुने अंतर से जीत हासिल की है। इसका मतलब यह है कि गुजरात की जनता भाजपा के कुशासन से तंग आ चुकी है और अब वह बदलाव चाहती है।
आप का काम बना लोगों का भरोसा
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब में पार्टी के कार्यों का हवाला देते हुए कहा कि इन दो राज्यों में पार्टी ने लोगों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाएं दी हैं। यही वजह है कि अब लोग पार्टी पर भरोसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता ने आम आदमी पार्टी को जिताकर यह साबित कर दिया है कि वह भी दिल्ली और पंजाब जैसा बदलाव चाहती है। यह जीत न सिर्फ एक राजनीतिक उपलब्धि है बल्कि एक नई उम्मीद की शुरुआत भी है जो देश के बाकी हिस्सों तक पहुंचेगी।
