Mohanlal Announces Drishyam 3: सस्पेंस से भरी ड्रिश्यम 3 की घोषणा हुई, मोहनलाल एक बार फिर रहस्य में लपेटे जाएंगे

Mohanlal Announces Drishyam 3: सस्पेंस से भरी ड्रिश्यम 3 की घोषणा हुई, मोहनलाल एक बार फिर रहस्य में लपेटे जाएंगे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Mohanlal Announces Drishyam 3: साउथ सुपरस्टार मोहनलाल के लिए यह साल बेहद खास रहा है। उनकी दो फिल्में ‘एल 2 एंपुरान’ और ‘थुदाराम’ सुपरहिट साबित हुई हैं। अब वे एक और बड़ी हिट फिल्म के साथ वापसी करने जा रहे हैं। उन्होंने अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी ‘दृश्यम’ के तीसरे पार्ट का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। जैसे ही इस खबर की पुष्टि हुई, सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और फैन्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

एक्स पर शेयर किया वीडियो और दी शूटिंग की जानकारी

मोहनलाल ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका इंटेंस लुक देखने को मिला। वीडियो में एक लाइन दिखाई दी – “दृश्यम 3..” वीडियो में उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर जीतू जोसेफ और प्रोड्यूसर एंटनी परंबवूर भी नजर आए। वीडियो के आखिर में लिखा गया है – “लाइट कैमरा अक्टूबर..” जिससे साफ हो गया कि फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2025 में शुरू होगी। इस पोस्ट के आते ही फैन्स खुशी से झूम उठे और फिल्म को लेकर उत्साह से भर गए।

पहले भी ब्लॉकबस्टर रही है यह फ्रेंचाइज़ी

मोहनलाल की ‘दृश्यम’ पहली बार 2013 में आई थी और इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसके बाद इसका दूसरा भाग 2021 में रिलीज़ हुआ जो पहले से भी ज्यादा सराहा गया। दोनों फिल्मों की कहानी, सस्पेंस और मोहनलाल की दमदार एक्टिंग ने दर्शकों को कुर्सी से बांधे रखा। अब तीसरे भाग की घोषणा के बाद दर्शकों को यह जानने की उत्सुकता है कि जॉर्जकुट्टी इस बार किस नई मुसीबत से जूझेगा और कैसे उससे बाहर निकलेगा।

हिंदी में भी बनी है ‘दृश्यम’ और जल्द आएगा तीसरा भाग

गौरतलब है कि ‘दृश्यम’ की लोकप्रियता सिर्फ मलयालम तक सीमित नहीं रही। इसका हिंदी रीमेक भी बना जिसमें अजय देवगन और तब्बू नजर आए। हिंदी में भी इसके दोनों भाग सुपरहिट रहे। खासतौर पर सस्पेंस और कोर्टरूम ड्रामा ने लोगों को खूब पसंद आया। अब अजय देवगन ने भी ‘दृश्यम 3’ का ऐलान कर दिया है और वह भी जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। यानी दर्शकों को एक बार फिर डबल थ्रिल का मौका मिलने वाला है – एक मलयालम में मोहनलाल के साथ और दूसरा हिंदी में अजय देवगन के साथ।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें