IND vs ENG 1st Test: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने लीड्स टेस्ट की शुरुआत बेहद दमदार तरीके से की है। पहले दिन यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल दोनों ने शानदार शतक ठोके। दूसरे दिन ऋषभ पंत ने भी छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। इन तीनों बल्लेबाजों की बदौलत भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए लेकिन इसके साथ ही एक ऐसा रिकॉर्ड बन गया जो टीम इंडिया नहीं बनाना चाहती थी। दरअसल इंग्लैंड में भारत के लिए ऐसा बहुत कम हुआ है जब तीन बल्लेबाजों ने एक ही पारी में शतक लगाए हों लेकिन टीम का स्कोर इसके बाद भी 500 से कम रहा हो।
मौसम ने पलटा मैच का रुख
जब टीम इंडिया का स्कोर 430/3 था तो लग रहा था कि भारत का स्कोर 600 के करीब जाएगा लेकिन फिर अचानक सबकुछ बदल गया। मौसम में बदलाव आया और आसमान में बादल छा गए। हल्की बूंदाबांदी भी शुरू हो गई जिससे इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलनी शुरू हुई। बस यहीं से भारतीय बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया। अगले 7 विकेट सिर्फ 41 रन पर गिर गए और पूरी टीम 471 रन पर सिमट गई। इस तरह अब भारत के नाम वह अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया जो पहले साउथ अफ्रीका के नाम था जब 2016 में उनके तीन बल्लेबाजों के शतक के बावजूद टीम सिर्फ 475 रन बना सकी थी।
BATTING ON 99* AND COMPLETED HIS CENTURY WITH A SIX. 🥶
– Rishabh Pant and his celebration. 🔥pic.twitter.com/0S9KMUvvLu
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 21, 2025
शतकवीरों की शानदार पारी
यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए केएल राहुल के साथ 91 रनों की साझेदारी की और शानदार 101 रन बनाए जिसमें 1 छक्का और 16 चौके शामिल थे। शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी पारी में 147 रन बनाए जिसमें 1 छक्का और 19 चौके जड़े। वहीं ऋषभ पंत ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 134 रन बनाए जिसमें उन्होंने 6 छक्के और 12 चौके मारे। शुभमन और पंत के बीच चौथे विकेट के लिए 209 रनों की बड़ी साझेदारी हुई लेकिन इसके बाद पारी बिखर गई। गिल को शोएब बशीर ने आउट किया और इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाज जोश टंग और बेन स्टोक्स ने मिलकर भारत के मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया।
दूसरी पारी में बुमराह की धाकड़ गेंदबाजी
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर 209 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से सभी तीन विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए हैं। खास बात यह रही कि बुमराह ने एक बार फिर जो रूट को आउट कर दिया और यह 10वीं बार है जब बुमराह ने रूट को पवेलियन भेजा है। इंग्लैंड की बल्लेबाजी अच्छी लय में दिख रही है लेकिन बुमराह की तेज और सटीक गेंदबाजी ने उन्हें बार-बार परेशान किया है। अब तीसरे दिन भारत को विकेट निकालकर इंग्लैंड पर दबाव बनाने की जरूरत है ताकि मैच पर पकड़ मजबूत की जा सके।
