Manish Sisodia: पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पर घोटाले की आंच, BJP-आप आमने-सामने आए मैदान में

Manish Sisodia: पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पर घोटाले की आंच, BJP-आप आमने-सामने आए मैदान में

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री Manish Sisodia शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक शाखा यानी ACB के सामने पेश हुए। ये मामला सरकारी स्कूलों में क्लासरूम निर्माण में कथित घोटाले से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि ACB इस घोटाले के सिलसिले में सिसोदिया से पूछताछ कर रही है। वहीं आम आदमी पार्टी ने इस पूरे प्रकरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है और इसे राजनीतिक साजिश बताया है। सिसोदिया ने बयान दिया कि ये सब कुछ जानबूझकर उनकी छवि खराब करने के लिए किया जा रहा है।

Manish Sisodia बोले – “हमने स्कूल बनाए, इन्होंने सिर्फ बदनाम किया”

ACB के सामने पेश होने से पहले मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह मामला पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार स्कूलों की बदहाल स्थिति से ध्यान भटकाने के लिए झूठे आरोप लगा रही है। दिल्ली में बारिश से जलभराव हो रहा है, बिजली कट रही है और बीजेपी इन मुद्दों पर काम करने की बजाय झूठे मामलों में ध्यान भटका रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने बेहतरीन स्कूल बनाए जबकि बीजेपी स्कूल चलाने तक में नाकाम रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि ACB को इस मामले में कुछ नहीं मिलेगा क्योंकि सच्चाई उनके साथ है।

Manish Sisodia: पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पर घोटाले की आंच, BJP-आप आमने-सामने आए मैदान में

ACB कर रही है 2000 करोड़ के कथित घोटाले की जांच

जानकारी के मुताबिक ACB ने Manish Sisodia और सत्येंद्र जैन को सरकारी स्कूलों में 12,000 से अधिक क्लासरूम के निर्माण में कथित 2000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार मामले में तलब किया था। सत्येंद्र जैन पहले ही 6 जून को ACB के सामने पेश हो चुके हैं। सिसोदिया को पहले 9 जून को बुलाया गया था लेकिन उनके वकील ने बताया था कि वह कुछ कार्यक्रमों में व्यस्त हैं इसलिए वह उस दिन नहीं आ सके। इस मामले में ACB ने 30 अप्रैल को एफआईआर दर्ज की थी जिसके बाद समन जारी किया गया।

आप पार्टी का बीजेपी पर हमला, आतिशी ने बोला तीखा हमला

इधर आम आदमी पार्टी ने केंद्र और दिल्ली की बीजेपी सरकार पर राजनीतिक बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि पिछले 10 सालों में बीजेपी ने AAP नेताओं के खिलाफ 200 से ज़्यादा झूठे केस दर्ज कराए लेकिन आज तक एक भी रुपये की बरामदगी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और दिल्ली पुलिस सभी एजेंसियों ने आम आदमी पार्टी को निशाना बनाया लेकिन सबूत के नाम पर कुछ नहीं मिला। आतिशी ने यह भी कहा कि अगर जांच निष्पक्ष हो तो सच सामने आएगा और जनता भी जानती है कि यह सब राजनीति से प्रेरित है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें