Frankfurt से हैदराबाद जा रही फ्लाइट में बम की सूचना, जांच के बाद मिली राहत

"Frankfurt से हैदराबाद जा रही फ्लाइट में बम की सूचना, जांच के बाद मिली राहत"

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

जर्मनी के Frankfurt से हैदराबाद आ रही लुफ्थांसा एयरलाइंस की एक फ्लाइट में बम होने की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। यह जानकारी मिलते ही विमान को उड़ान के दो घंटे बाद वापस फ्रैंकफर्ट बुला लिया गया। हालांकि जांच के बाद विमान में कोई बम नहीं मिला।

उड़ान के दौरान मिला धमाके का अलर्ट

यह फ्लाइट बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर थी, जो फ्रैंकफर्ट से शाम 6 बजे उड़ान भर चुकी थी। जैसे ही यह विमान बुल्गारिया के हवाई क्षेत्र में पहुंचा, तभी बम की सूचना मिली। सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इजाजत ली और विमान को वापस मोड़ दिया।

"Frankfurt से हैदराबाद जा रही फ्लाइट में बम की सूचना, जांच के बाद मिली राहत"

फ्रैंकफर्ट में सुरक्षित लैंडिंग, कोई बम नहीं मिला

करीब दो घंटे की उड़ान के बाद फ्लाइट ने फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की। वहां पहले से ही सुरक्षा एजेंसियां तैनात थीं। सघन जांच के बाद यह स्पष्ट किया गया कि विमान में कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला, और यह पूरी तरह से अफ़वाह साबित हुई।

हैदराबाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने दी पुष्टि

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (RGIA) के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि उन्हें इस घटना की जानकारी मिली है। हालांकि, विमान के लौटने से पहले कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी। सभी सुरक्षा प्रक्रियाएं मानकों के अनुसार पूरी की गईं।

अहमदाबाद हादसे के बाद एयरलाइंस ज़्यादा सतर्क

हाल ही में अहमदाबाद में हुए दर्दनाक एयर क्रैश के बाद से एयरलाइंस विशेष सतर्कता बरत रही हैं। 13 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट को भी फुकेट से दिल्ली आते समय बम की धमकी के कारण आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी। अहमदाबाद की घटना में 297 लोगों की जान गई थी, जिससे पूरी एविएशन इंडस्ट्री में चिंता का माहौल है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Comment

और पढ़ें