Guwahati airport से हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट अचानक कैंसल कर दी गई, जिससे यात्रियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। रात करीब 11 बजे यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया और एयर इंडिया के खिलाफ नारेबाज़ी शुरू कर दी। लोगों का आरोप था कि बिना कोई पूर्व सूचना दिए फ्लाइट को रद्द कर दिया गया।
रिफंड का ऑफर ठुकराया, यात्रियों ने मांगी हैदराबाद की उड़ान
एयर इंडिया ने जब रिफंड देने की बात कही, तो यात्री और भड़क उठे। यात्रियों ने रिफंड लेने से इनकार कर दिया और ज़िद करने लगे कि उन्हें किसी भी हाल में हैदराबाद पहुंचाया जाए। कई यात्री बीमार बच्चों के साथ थे, जो घंटों से इंतजार कर रहे थे। उनकी नाराज़गी भी सोशल मीडिया तक पहुंच गई।\
कोलकाता की फ्लाइट भी 2 घंटे लेट, बढ़ा तनाव
मामला तब और बिगड़ गया जब यात्रियों को बताया गया कि गुवाहाटी से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट भी दो घंटे की देरी से चलेगी। एक के बाद एक फ्लाइट्स में देरी और रद्दीकरण से एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग पूछते रहे कि आखिर उनकी यात्रा के साथ ऐसा मज़ाक क्यों?
हिंडन से गोवा की फ्लाइट भी रद्द, तकनीकी खराबी बनी वजह
इतना ही नहीं, इससे पहले रविवार को हिंडन एयरपोर्ट से गोवा जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट भी अचानक रद्द कर दी गई। टेकऑफ से पहले ही तकनीकी खराबी की वजह से उड़ान रुक गई। इस खबर के बाद वहां मौजूद यात्रियों ने भी सोशल मीडिया पर एयर इंडिया के खिलाफ शिकायतें करना शुरू कर दिया।
