FIH Pro League: पेनल्टी कॉर्नर पर गरजीं भारतीय महिलाएं, ऑस्ट्रेलिया से मिली करीबी शिकस्त

FIH Pro League: पेनल्टी कॉर्नर पर गरजीं भारतीय महिलाएं, ऑस्ट्रेलिया से मिली करीबी शिकस्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

FIH Pro League: FIH प्रो लीग के एक रोमांचक मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-3 से हार झेलनी पड़ी। भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और आखिरी तक मैच में वापसी की पूरी कोशिश की लेकिन शुरुआत में पिछड़ने का नुकसान अंत तक बना रहा। ऑस्ट्रेलिया के लिए कोर्टनी शॉनल (16वें मिनट), लेक्सी पिकरिंग (26वें मिनट) और टेटम स्टीवर्ट (35वें मिनट) ने गोल किए। भारत की ओर से दीपिका और नेहा ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागे।

पहले क्वार्टर में दोनों टीमों की रक्षात्मक रणनीति

मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने मजबूत डिफेंस पर ध्यान दिया। पहले क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। ऑस्ट्रेलिया ने कई बार भारतीय डिफेंस को भेदने की कोशिश की लेकिन भारत की रक्षापंक्ति ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। 9वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारतीय गोलकीपर और डिफेंस ने उसे शानदार तरीके से रोका। 13वें मिनट में भारत ने भी एक बढ़िया अटैक किया जिसे ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर एलिशा पावर ने बचा लिया।

दूसरे और तीसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया ने बनाई बढ़त

दूसरे क्वार्टर की शुरुआत होते ही ऑस्ट्रेलिया ने तेजी से हमला किया और 16वें मिनट में कोर्टनी शॉनल ने पहला गोल दागा। इसके बाद 26वें मिनट में लेक्सी पिकरिंग ने दूसरा गोल कर ऑस्ट्रेलिया को 2-0 की बढ़त दिला दी। तीसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया की टीम और आक्रामक हुई। 35वें मिनट में टेटम स्टीवर्ट ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर स्कोर 3-0 कर दिया। भारत के लिए यह स्थिति चुनौतीपूर्ण हो गई थी।

आखिरी क्वार्टर में भारत ने दिखाई दमदार वापसी

चौथे और अंतिम क्वार्टर में भारत की खिलाड़ियों ने हार नहीं मानी। 3-0 से पीछे चल रही भारतीय टीम को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे दीपिका ने बेहतरीन तरीके से गोल में बदलकर स्कोर 3-1 किया। इसके बाद भारत को दो और पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वे चूक गए। मैच खत्म होने से 8 मिनट पहले भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसमें नेहा ने रिबाउंड पर गोल कर स्कोर 3-2 कर दिया। भारत को आखिरी मिनटों में बराबरी का मौका मिला लेकिन अंतिम पेनल्टी कॉर्नर पर गोल नहीं हो पाया और टीम को करीबी हार झेलनी पड़ी।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें