Dubai Fire: नींद में था पूरा टावर, तभी जलने लगी 67वीं मंजिल — Marina Pinnacle में मचा हड़कंप

Dubai Fire: नींद में था पूरा टावर, तभी जलने लगी 67वीं मंजिल — Marina Pinnacle में मचा हड़कंप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Dubai Fire: शुक्रवार रात दुबई के मशहूर मरीना पिनैकल (Marina Pinnacle) टावर में जबरदस्त आग लग गई। 67 मंजिला इस ऊंची इमारत में आग लगते ही अफरातफरी मच गई। रात को जब ज्यादातर लोग गहरी नींद में थे तभी अचानक बिल्डिंग में अलार्म बजा और सभी को बाहर निकलने को कहा गया। आग की खबर फैलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग नीचे जमा हो गए।

सोते हुए निकले बाहर, वायरल हुआ वीडियो

इमारत में रहने वाले निवासी निशित शर्मा ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ अपार्टमेंट में सो रहे थे तभी अचानक बाहर शोर हुआ और सबको निकलने को कहा गया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस खौफनाक हादसे का वीडियो शेयर किया जिसमें ऊपरी मंजिलों से आग की लपटें निकलती दिख रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि बालकनी से अंगारे नीचे गिर रहे थे और कुछ हिस्से जलकर गिर भी गए। नीचे खड़े लोग चिल्ला रहे थे और चारों ओर धुआं ही धुआं था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nishit Sharma (@hopping_bug)

6 घंटे बाद काबू में आई आग, 3,820 लोग सुरक्षित निकाले गए

करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दुबई सिविल डिफेंस की टीम ने आग पर काबू पाया। दुबई मीडिया ऑफिस (DMO) ने जानकारी दी कि सभी 3,820 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है जो इस 764 अपार्टमेंट वाली बिल्डिंग में रहते थे। किसी के घायल होने की खबर नहीं है। मौके पर फायर ब्रिगेड के साथ-साथ एंबुलेंस और मेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहे जो लोगों को प्राथमिक चिकित्सा और मानसिक सहयोग दे रहे थे।

पहले भी लग चुकी है आग, जांच जारी

यह पहली बार नहीं है जब मरीना पिनैकल टावर में आग लगी हो। इससे पहले मई 2015 में 47वीं मंजिल पर एक किचन में लगी आग ने दो मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया था। उस समय भी आग को समय रहते बुझा दिया गया था। इस बार की आग की वजह क्या रही, इसकी जांच शुरू कर दी गई है। बिल्डिंग के डेवलपर और स्थानीय प्रशासन मिलकर प्रभावित लोगों के लिए अस्थायी आवास की व्यवस्था कर रहे हैं।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें