OnePlus के सबसे कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन OnePlus 13s की पहली सेल आज यानी 12 जून को शुरू हो गई है। इस फोन को दोपहर 12 बजे से OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ Amazon और सभी ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध कराया गया है। पिछले हफ्ते लॉन्च हुए इस फोन में 12GB रैम के साथ कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी पहली सेल में यूजर्स के लिए कई खास ऑफर्स भी लेकर आई है जिससे इसे और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है।
कीमत और ऑफर्स
OnePlus 13s दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है – 12GB रैम + 256GB स्टोरेज जिसकी कीमत ₹54,999 रखी गई है और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट ₹59,999 में मिलेगा। लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत HDFC, ICICI और OneCard से भुगतान करने पर ₹5,000 की छूट दी जा रही है। इसके अलावा पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर ₹5,000 का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। यह फोन तीन कलर ऑप्शन – पिंक साटन, ब्लैक वेल्वेट और ग्रीन सिल्क में उपलब्ध है। कंपनी ने इस फोन के साथ 180 दिनों की फ्री रिप्लेसमेंट पॉलिसी और इंडस्ट्री का पहला लाइफटाइम फ्री डिस्प्ले वारंटी भी दी है। यदि स्क्रीन में कभी ग्रीन लाइन की समस्या आती है तो वह मुफ्त में बदली जाएगी।
The wait’s almost over. Get your hands on the #OnePlus13s tomorrow! pic.twitter.com/6pGuv6WtXQ
— OnePlus India (@OnePlus_IN) June 11, 2025
धांसू फीचर्स से लैस है OnePlus 13s
OnePlus 13s में लेटेस्ट क्वालकॉम Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 12GB रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे वर्चुअल रैम के जरिए 24GB तक बढ़ाया जा सकता है। गेमिंग को ध्यान में रखते हुए इसमें 4400mm² का Glacier Vapor Chamber कूलिंग सिस्टम दिया गया है जिससे फोन ज्यादा गर्म नहीं होगा। यह फोन Android 15 पर आधारित OxygenOS 15 पर काम करता है। साथ ही इसमें OnePlus का नया AI फीचर और W1 Wi-Fi चिप दी गई है जो इसे और तेज बनाती है।
कैमरा और डिस्प्ले भी दमदार
OnePlus 13s में 6.32 इंच का FHD+ AMOLED ProXDR डिस्प्ले मिलता है जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले डॉल्बी विजन और HDR10+ जैसे फीचर्स से लैस है और इसे Crystal Shield Glass की सुरक्षा दी गई है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का मेन OIS कैमरा और 50MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। यह कैमरा 2x ऑप्टिकल और 20x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करता है। फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है जो वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए शानदार है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5,850mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
