‘Housefull 5’ आज यानी 6 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और इससे पहले ही इस फिल्म ने बड़ी कमाई कर ली है। रिलीज से पहले ही फिल्म की 94 हजार से ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं और अब तक 5.50 करोड़ रुपये की कमाई एडवांस बुकिंग से हो चुकी है। ये आंकड़ा अपने आप में साबित करता है कि दर्शक इस कॉमेडी और मर्डर मिस्ट्री से भरपूर फिल्म को लेकर कितने उत्साहित हैं। फिल्म के प्रति यह दीवानगी इसलिए भी खास है क्योंकि यह पहली बार है जब एक ही फिल्म के दो अलग-अलग अंत बनाए गए हैं।
पहली बार एक फिल्म के दो अंत
फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने इस बार बॉलीवुड में एक नया प्रयोग किया है। ‘Housefull 5’ में दर्शकों को एक ही कहानी के दो अलग-अलग अंत देखने को मिलेंगे। यानी फिल्म का क्लाइमेक्स अलग-अलग सिनेमाघरों में अलग होगा। यह प्रयोग न सिर्फ दर्शकों को चौंकाने वाला है बल्कि भारतीय सिनेमा में एक नई शैली की शुरुआत भी हो सकती है। फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ एक मर्डर मिस्ट्री भी है और दोनों एंडिंग्स में कातिल भी बदलेगा लेकिन कहानी वही रहेगी। अब देखना ये होगा कि दर्शकों को ये प्रयोग कितना पसंद आता है और क्या यह बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रहता है।
स्टार्स की भरमार से सजी है फिल्म
‘Housefull 5’ की एक और बड़ी खासियत है इसमें नजर आने वाले सितारों की लंबी फेहरिस्त। इस बार फिल्म में 2 दर्जन से ज्यादा छोटे-बड़े सितारे नजर आने वाले हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, चित्रांगदा सिंह, नाना पाटेकर, फरदीन खान, चंकी पांडे, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, रंजीत बेदी, दिनू मौर्य, सौंदर्या शर्मा, निकेतन धीर और अन्य सितारे अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले हैं। इतने सारे कलाकारों को एक साथ बड़े पर्दे पर देखना अपने आप में एक ट्रीट है।
‘Housefull‘ फ्रेंचाइज़ी की नई उड़ान
‘हाउसफुल 5’ न केवल इस फ्रेंचाइज़ी की पांचवीं फिल्म है बल्कि यह बॉलीवुड की सबसे लंबी चलने वाली और हिट फ्रेंचाइज़ी में से एक है। इसकी शुरुआत साल 2010 में ‘हाउसफुल’ से हुई थी और तब से अब तक हर फिल्म ने दर्शकों का दिल जीतने के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी झंडे गाड़े हैं। इस बार मेकर्स को उम्मीद है कि दो एंडिंग वाला प्रयोग और सितारों की भारी भीड़ इसे और भी बड़ी सफलता दिलाएगी। फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है और इसकी कॉमेडी के साथ-साथ थ्रिलर एलिमेंट्स दर्शकों को बांधे रखने वाले हैं।
