Crime News: नॉट रिचेबल बनी जिंदगी! कॉलेज जाने के बहाने घर से निकली छात्रा की मिली लाश

Crime News: नॉट रिचेबल बनी जिंदगी! कॉलेज जाने के बहाने घर से निकली छात्रा की मिली लाश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Crime News: दिल्ली के महरौली इलाके के संजय वन पार्क में 18 साल की एक छात्रा की हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक इस वारदात को मृतका के पुराने दोस्त अर्शकृत सिंह ने अंजाम दिया है। छात्रा दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में पढ़ती थी और उसी दिन क्लास के लिए घर से निकली थी लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। जब परिवार ने उसे कई बार कॉल किया तो मोबाइल बंद मिला जिससे सब घबरा गए।

अर्शकृत के पिता ने खुद किया कॉल तो खुला राज

जब छात्रा देर रात तक नहीं लौटी तो उसकी मां ने महरौली थाने में शिकायत दर्ज करवाई। उसी दौरान अर्शकृत के पिता ने पीड़िता की मां को फोन कर बताया कि उनके बेटे पर संजय वन में चाकू से हमला हुआ है और वह इस समय पीतमपुरा के एक अस्पताल में भर्ती है। यह सुनते ही लड़की का परिवार संजय वन पहुंचा और वहां उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। महरौली पुलिस ने इस शिकायत पर अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पीड़िता के संपर्कों की भी पड़ताल की। जांच के दौरान पुलिस को अर्शकृत पर शक हुआ और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

Crime News: नॉट रिचेबल बनी जिंदगी! कॉलेज जाने के बहाने घर से निकली छात्रा की मिली लाश

कबूला गुनाह और किया चौंकाने वाला खुलासा

दिल्ली के रानी बाग का रहने वाला अर्शकृत खुद भी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से बीकॉम फर्स्ट ईयर का छात्र है। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल ली। उसने बताया कि वह छात्रा को मिलने के बहाने संजय वन पार्क लेकर गया। वहां एक सुनसान जगह पर ले जाकर पहले चाकू से हमला किया फिर गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को जलाने की भी कोशिश की ताकि पहचान मिटाई जा सके। इस दौरान उसके हाथ में हल्की चोट भी आई जिसके इलाज के लिए वह अस्पताल गया।

CCTV फुटेज और बयानों से हुआ पर्दाफाश

हत्या के बाद जब वह घर पहुंचा तो उसके पिता ने हाथ की चोट के बारे में पूछा। अर्शकृत ने कहा कि उसकी गर्लफ्रेंड ने हमला किया है। इस पर पिता ने लड़की के घर फोन किया और बताया कि उसके बेटे पर हमला हुआ है। जब परिवार ने लड़की के नंबर पर कॉल किया तो वह बंद मिला। फिर वे जहांगीरपुरी थाने गए और वहां से उन्हें महरौली थाने भेजा गया। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो उसमें छात्रा और अर्शकृत दोनों को संजय वन में साथ जाते हुए देखा गया जबकि थोड़ी देर बाद सिर्फ अर्शकृत अकेला बाहर निकलता दिखा। यहीं से पुलिस को शक हुआ और अर्शकृत से सख्ती से पूछताछ की गई। आरोपी ने पूरी वारदात को कबूलते हुए बताया कि हत्या के बाद उसने शव को पार्क में ही फेंक दिया।

पुलिस ने अर्शकृत की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है और मौके से जरूरी सबूत जुटाए हैं। फॉरेंसिक और मोबाइल क्राइम टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है। पुलिस ने हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। मामला बेहद गंभीर है और पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें