MI vs PBKS: IPL 2025 के दूसरे क्वालिफायर मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस हार के साथ ही मुंबई इंडियंस का छठी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। पंजाब की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने मुंबई को दबाव में ला दिया और आखिरकार मुंबई को हार का सामना करना पड़ा। पंजाब की टीम पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही थी और इस जीत के साथ उन्होंने यह साबित कर दिया कि वे फाइनल की दावेदार हैं। फाइनल में अब पंजाब किंग्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा जो पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है।
मुंबई इंडियंस के डगआउट में मायूसी का माहौल
मुंबई इंडियंस की हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या मैदान पर ही बैठ गए और बेहद भावुक नजर आए। इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने उन्हें संभाला और हौसला दिया। वहीं टीम के गेंदबाज अश्विनी कुमार मैदान पर ही रोने लगे और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। रोहित शर्मा भी इस हार के बाद काफी मायूस नजर आए। मुंबई इंडियंस की ओनर नीता अंबानी की भी एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वे हार के बाद अपना सिर पकड़कर बैठी दिख रही हैं। साथ ही मुंबई के बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा भी डगआउट में बेहद निराश दिखे। पूरी टीम के चेहरे पर हार की मायूसी साफ देखी जा सकती थी।
A 1⃣1⃣ year wait ends… 🥹#PBKS are in the #TATAIPL 2025 Final and who better than Captain Shreyas Iyer to take them through ❤
Scorecard ▶ https://t.co/vIzPVlDqoC#PBKSvMI | #Qualifier2 | #TheLastMile | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/vILymKxqXp
— IndianPremierLeague (@IPL) June 1, 2025
अहमदाबाद में फिर मिली हार
मुंबई इंडियंस को अहमदाबाद के इस मैदान पर लगातार छठी हार झेलनी पड़ी है। बता दें कि मुंबई ने आखिरी बार इस मैदान पर 2014 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी। उसके बाद से इस मैदान पर खेले गए सभी मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। IPL 2025 में भी मुंबई ने अहमदाबाद में दो मैच खेले और दोनों ही हारे। यह आंकड़ा टीम के लिए चिंता का विषय बन गया है क्योंकि अहमदाबाद के इस मैदान पर टीम की परफॉर्मेंस लगातार खराब रही है।
हार के बाद क्या बोले हार्दिक पांड्या
कप्तान हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन इस महत्वपूर्ण मैच में बेहद साधारण रहा। बल्लेबाजी में उन्होंने 13 गेंदों में सिर्फ 15 रन बनाए और गेंदबाजी में भी सिर्फ 2 ओवर में 19 रन दे दिए। उनकी कप्तानी को लेकर भी सवाल उठे। हार के बाद हार्दिक ने मैच के बारे में कहा कि श्रेयस का बल्लेबाजी करना कमाल का था, उसने मौके लिए और बेहतरीन शॉट्स खेले। हार्दिक ने माना कि उनकी टीम दबाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और यही हार की बड़ी वजह बनी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सही समय पर सही गेंदबाज का इस्तेमाल किया जाता तो शायद मैच का नतीजा बदल सकता था। हार्दिक ने अपनी टीम के प्रदर्शन पर निराशा जाहिर की लेकिन फाइनल में पहुंची पंजाब किंग्स की तारीफ भी की।
