Delhi News: केरल में मानसून ने 17 दिन पहले दस्तक दी थी और अब धीरे-धीरे पूरे देश में इसका असर दिखने लगा है। दिल्ली में भी अगले कुछ दिनों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों में दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहाना रहने और अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। मानसून के दिल्ली में प्रवेश के साथ ही राजधानी में जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं। इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इन समस्याओं से निपटने के लिए अपनी तैयारियों को मजबूत करना शुरू कर दिया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अलग-अलग एजेंसियों के साथ मिलकर योजना बना रही है ताकि सड़कों पर लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
ट्रैफिक पुलिस अफसर ने क्या कहा?
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी (मुख्यालय) शशांक जायसवाल ने बताया, “हम उन सभी जगहों की पहचान कर रहे हैं जहां पिछले साल हमें चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। चाहे वह जलभराव हो, ट्रैफिक जाम हो या सड़क सुरक्षा का मामला हो। हमारी ग्राउंड टीम से भी सलाह ली जाती है ताकि हम सही जगहों का पता लगा सकें। फिर हम संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखते हैं और समस्या की जड़ तक पहुंचने की कोशिश करते हैं। इन एजेंसियों द्वारा लिए गए एक्शन का भी हम आकलन करते हैं ताकि इस बार पहले से बेहतर प्रदर्शन कर सकें।”
#WATCH | Delhi | With the ongoing monsoon season, Delhi Traffic Police have rolled out a proactive strategy to tackle long-standing issues of waterlogging, traffic congestion, and road safety. By collaborating with multiple city agencies, they are strengthening their preparedness… pic.twitter.com/KtCmI6y5WY
— ANI (@ANI) May 31, 2025
सड़कों पर पुलिस की बढ़ी मौजूदगी
शशांक जायसवाल ने कहा, “सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस की विजिबिलिटी अब पहले से ज्यादा हो गई है। हम ट्रैफिक जाम वाली जगहों पर नजर बनाए रखते हैं। यहां तक कि जब ग्रैप (GRAP) लागू होता है, तब भी हमारे ट्रैफिक कर्मचारी सड़कों पर मुस्तैद खड़े रहते हैं, उस प्रदूषण में भी जहां सांस लेना मुश्किल हो जाता है। हम अपने अफसरों के लिए काउंसलिंग सेशन्स आयोजित कराने की कोशिश भी कर रहे हैं ताकि उनकी समस्याओं का भी ख्याल रखा जा सके।” यानी न सिर्फ जनता की परेशानियों का हल ढूंढा जा रहा है बल्कि पुलिसकर्मियों की सेहत और मनोबल का भी ध्यान रखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री का भी बयान आया सामने
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तैयारियों के बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का बयान भी सामने आया है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि वह दिल्ली के लोगों को जलभराव की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए पूरी कोशिश करेंगी। उनका कहना है कि मानसून के दौरान शहर के लोगों को ज्यादा दिक्कतें न हों, इसके लिए सरकार भी अपनी ओर से पूरी तैयारी कर रही है। मानसून का मौसम जहां लोगों के लिए राहत लेकर आता है, वहीं शहरी इलाकों में ट्रैफिक जाम और जलभराव जैसी समस्याएं मुसीबत बन जाती हैं। ऐसे में प्रशासन और पुलिस की यह संयुक्त तैयारियां बेहद अहम हो जाती हैं।
