Apple Store: हर साल नई iPhone सीरीज लॉन्च होने के बाद दुकानों के बाहर लंबी कतारें लगती हैं। इस जबरदस्त क्रेज को देखते हुए Apple कंपनी ने अब तक भारत में दो Apple स्टोर खोल लिए हैं। दिल्ली और मुंबई में Apple स्टोर खुलने के बाद अब कंपनी तीसरा स्टोर iPhone 17 सीरीज लॉन्च से पहले खोलने की तैयारी में है। खबरें आ रही हैं कि यह तीसरा Apple स्टोर बेंगलुरु में खुल सकता है। Apple CEO टिम कुक ने भी पहले कहा था कि दिल्ली और मुंबई के बाद पुणे और बेंगलुरु में नए स्टोर खोले जा सकते हैं।
बेंगलुरु के फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया में होगा नया Apple स्टोर
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, Apple कंपनी अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए बेंगलुरु के हेब्बल इलाके में फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया में तीसरा फिजिकल स्टोर खोल सकती है। यह स्टोर दिल्ली के Apple आउटलेट के बराबर होगा, जो लगभग 8000 वर्ग फीट क्षेत्रफल में फैला होगा। हालांकि, यह मुंबई के स्टोर से छोटा होगा क्योंकि मुंबई का Apple स्टोर 20800 वर्ग फीट में फैला हुआ है। यह कदम यह दर्शाता है कि Apple कंपनी भारत के बाजार पर खासा ध्यान दे रही है और देश में अपनी उपस्थिति और मजबूत करना चाहती है।
स्टोर कब खुलेगा और कितना खर्च आएगा?
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि Apple ने इस जगह का पट्टा 10 साल के लिए लिया है। स्टोर खुलने के बाद कंपनी पहले तीन सालों में स्टोर से 2 प्रतिशत रेवेन्यू हासिल करेगी और उसके बाद यह रेवेन्यू 2.5 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple कंपनी बेंगलुरु स्टोर के लिए सालाना लगभग 2.09 करोड़ रुपये खर्च करेगी, यानी करीब 17.4 लाख रुपये हर महीने। पट्टा 8 नवंबर 2024 से शुरू हो चुका है लेकिन किराया 8 अगस्त 2025 से देना होगा। इससे साफ होता है कि Apple का यह नया स्टोर अगले कुछ महीनों में खुल सकता है।
कंपनी की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है
फिलहाल कंपनी की ओर से इस नए स्टोर को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन पट्टे और खर्चों की जानकारी से यह साफ संकेत मिल रहा है कि Apple जल्द ही बेंगलुरु में अपनी मौजूदगी बढ़ाएगा। भारत में Apple स्टोर की संख्या बढ़ने से ग्राहकों को बेहतर सर्विस और प्रोडक्ट एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके अलावा, नए स्टोर के खुलने से स्थानीय बाजार को भी बड़ा फायदा होगा। अब सभी की निगाहें Apple के अगले आधिकारिक बयान पर टिकी हैं ताकि इस खबर की पुष्टि हो सके।
