IPL 2025 RCB: विराट कोहली मैदान पर अपने जोशीले और कूल स्टाइल के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। IPL 2025 में उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) फाइनल में पहुंच चुकी है। गुरुवार को खेले गए क्वालिफायर-1 में RCB ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया। इसी बीच विराट कोहली का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कोहली बॉलीवुड के मशहूर गाने ‘अंखियों से गोली मारे’ पर थिरकते नजर आ रहे हैं। फैंस कोहली के इस मस्तीभरे मूड को खूब पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसे जमकर शेयर किया जा रहा है।
पंजाब किंग्स की बुरी हालत, कोहली बने कप्तान जैसे
मैच में टॉस RCB के राजत पाटीदार ने जीता और पहले पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। यह फैसला RCB के गेंदबाजों ने बिल्कुल सही साबित किया। पावरप्ले में ही पंजाब की टीम ने 38 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे और इसके बाद वह संभल नहीं पाई। पूरी टीम महज 101 रन पर ढेर हो गई। इस दौरान विराट कोहली फील्डिंग सेट करते दिखे और गेंदबाजों को दिशा-निर्देश देते नजर आए। कई बार तो ऐसा हुआ कि कोहली के बताए हुए प्लान पर ही विकेट मिल गया। देखने में ऐसा लग रहा था जैसे इस मैच में कोहली ही कप्तान हों।
#ViratKohli was dancing on Akhiyon se goli maare.. 🤩🕺#RCB pic.twitter.com/sVPjaVbLSc
— Prajakta ~ (@pprja_14) May 29, 2025
बैटिंग में विराट नहीं चमके, फिल सॉल्ट ने दिखाया जलवा
101 रनों का छोटा लक्ष्य RCB ने आसानी से हासिल कर लिया। हालांकि विराट कोहली बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं कर पाए और 12 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन फिल सॉल्ट की शानदार नाबाद 56 रनों की पारी ने RCB की जीत को आसान बना दिया। RCB ने 10 ओवर में ही लक्ष्य पूरा कर लिया और 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया। इस जीत के साथ RCB ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। फैंस को अब फाइनल में विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद है।
ऑरेंज कैप की रेस में विराट, फाइनल में शतक की जरूरत
अगर विराट कोहली की पारी की बात करें तो उन्होंने IPL 2025 के 14 मैचों में अब तक 614 रन बनाए हैं। उनका औसत 55.81 का रहा है, जो बताता है कि वे बेहतरीन फॉर्म में हैं। कोहली फिलहाल ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हैं और इसे पाने के लिए फाइनल में उन्हें शतक बनाना होगा। जिस अंदाज में कोहली खेल रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि फाइनल में उनके बल्ले से बड़ी पारी निकल सकती है। फैंस भी बेसब्री से उनके जलवे देखने का इंतजार कर रहे हैं।
