विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने लोगों को आगाह किया है कि चीन में पाया गया कोविड-19 का नया वेरिएंट NB.1.8.1 तेजी से कई हिस्सों में फैल रहा है। इस नए वेरिएंट की वजह से कोरोना संक्रमण दक्षिण-पूर्व एशिया, पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र और भूमध्यसागरीय क्षेत्रों में बढ़ रहा है। WHO के अधिकारीयों ने बताया कि चीन में हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है, जिसकी वजह यही नया वेरिएंट है। अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने भी कहा है कि इस नए वेरिएंट के कुछ मामले अमेरिका में भी पाए गए हैं। हालांकि, अभी तक अमेरिका में इस वेरिएंट के 20 से कम ही मामले मिले हैं।
WHO ने जताई चिंता और संक्रमण की बढ़ती दर
WHO ने कोरोना मामलों के फिर से बढ़ने पर चिंता जताई है। संगठन के अनुसार, SARS-CoV-2 वायरस की सक्रियता में दुनिया भर में फरवरी 2025 के मध्य से वृद्धि देखी गई है। WHO के आंकड़ों के मुताबिक कोविड टेस्ट में पॉजिटिविटी रेट 11% तक पहुंच गई है, जो जुलाई 2024 के बाद सबसे अधिक है। WHO ने NB.1.8.1 वेरिएंट को निगरानी में रखा है और फिलहाल इसे कम जोखिम वाला बताया गया है। बुधवार को WHO ने अपडेट में बताया कि कुछ पश्चिमी प्रशांत देशों सहित चीन में कोविड-19 के केस और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। हालांकि अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है कि यह नया वेरिएंट अन्य वेरिएंट्स से अधिक खतरनाक है।
दुनिया के कुछ देशों में तेजी से बढ़ रहे मामले
WHO ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि हाल ही में कंबोडिया, चीन, हांगकांग और सिंगापुर जैसे चार देशों और क्षेत्रों में कोविड मामलों में बढ़ोतरी हुई है। WHO ने बताया कि LP.8.1 नामक वेरिएंट अभी विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा फैल रहा वेरिएंट है। WHO ने कहा कि LP.8.1 और NB.1.8.1 दोनों वेरिएंट्स ने सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए अधिक खतरा पैदा करने के कोई संकेत नहीं दिखाए हैं। अमेरिका में भी एयरपोर्ट स्क्रीनिंग के दौरान संक्रमित इलाकों से आने वाले यात्रियों में इस नए वेरिएंट का पता चला है। ये यात्रियों कैलिफोर्निया, वॉशिंगटन, वर्जीनिया और न्यूयॉर्क से थे।
CDC ने दी जानकारी, कहा केस अभी कम हैं
अमेरिकी CDC के एक प्रवक्ता ने The Epoch Times को बताया कि NB.1.8.1 वेरिएंट अमेरिका में पाया गया है, लेकिन अभी तक इसकी 20 से भी कम ही सीक्वेंस बेसलाइन निगरानी में दर्ज हुई हैं। CDC का मानना है कि फिलहाल इस वेरिएंट से अमेरिका में बड़े स्तर पर खतरा नहीं बढ़ा है। हालांकि, कोरोना की इस नई स्थिति को लेकर सतर्कता जरूरी है ताकि संक्रमण को रोका जा सके। WHO और CDC दोनों ने जनता से मास्क लगाने, टीकाकरण जारी रखने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है ताकि कोरोना की यह नई लहर नियंत्रित की जा सके।
इस समय विश्व स्वास्थ्य संगठन और विभिन्न देशों की स्वास्थ्य एजेंसियां कोरोना के इस नए वेरिएंट पर करीब से नजर बनाए हुए हैं। जनता को भी अपने सुरक्षा उपायों को जारी रखना चाहिए ताकि संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके और महामारी को रोका जा सके।
