Lucknow Suicide: लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के ए ब्लॉक में रहने वाली एक महिला सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना मंगलवार सुबह सामने आई जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला और कोई जवाब नहीं मिला। मृतका रितु (27) अमरोहा की रहने वाली थी और लंबे समय से लखनऊ के ए ब्लॉक में किराये के मकान में रह रही थी। वह मड़ियांव में बतौर सिपाही तैनात थी और पहले गाजीपुर थाने में भी सेवा दे चुकी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पड़ोसियों की सतर्कता से खुला मामला
मंगलवार सुबह जब एसआई गीता जो उसी मकान में किराये पर रहती हैं, रितु के कमरे में पहुंचीं तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक आवाज देने पर कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सुबह करीब 9 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो रितु फांसी पर लटकी मिली। पुलिस ने तुरंत परिवार को सूचना दी। शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
चिनहट में 30 वर्षीय महिला का सुसाइड
इसी दिन दूसरी आत्महत्या की घटना चिनहट थाना क्षेत्र के हसन गार्डन गोविंद विहार कॉलोनी में हुई। यहां 30 वर्षीय अनीता उर्फ काजल कश्यप ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह रवि कश्यप की पत्नी थी और सौरव श्रीवास्तव के मकान में किराये पर रहती थी। उसने घर की छत पर पंखे से दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पति मजदूर, ससुराल व मायके से मिली जानकारी
पुलिस जांच में पता चला कि अनीता का पति रवि कश्यप मूल रूप से बहरीच जिले के फुंथुपुर गांव का रहने वाला है और लखनऊ में मजदूरी करता है। मृतका की मां दुडा कॉलोनी, हरदसी खेड़ा, चिनहट थाना क्षेत्र में रहती हैं। आस-पड़ोस से मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक परिवार आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा था। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है और परिवार व रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है।
