अखिल भारतीय मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख Asaduddin Owaisi ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान की कड़ी निंदा की है। इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। Asaduddin Owaisi ने इस हमले की तुलना ISIS के आतंकवादी तरीकों से करते हुए कहा कि पाकिस्तान लगातार भारत में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और सीमा पार से हमले कर रहा है। उन्होंने इस घटना की बर्बरता को बताया जिसमें धर्म के आधार पर लोगों को अलग किया गया और उनकी हत्या की गई।
पाकिस्तान को लेकर ओवैसी के कटाक्ष
हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे कहा गया कि पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं, तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि अब वह “पाकिस्तान का दूल्हा भाई” बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान को “आधिकारिक भिखारी” भी कहा। पाकिस्तान को IMF द्वारा दिए गए एक अरब डॉलर के कर्ज पर ओवैसी ने कहा कि IMF दरअसल “इंटरनेशनल मिलिटेंट फंड” बन गया है, जो आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने पाकिस्तान की आर्थिक कमजोरियों और गलत नीतियों पर भी तीखा प्रहार किया और कहा कि वे भारत में हिंदू-मुस्लिम विवाद फैलाने की कोशिश करते हैं।
#WATCH | During an interaction with the Indian diaspora in Kuwait, AIMIM MP Asaduddin Owaisi says, "…Pakistan can't take up this issue (of religion) and say that they are Muslims…in India, there is a larger Muslim population…and we (Indian Muslims) are more sincere than… pic.twitter.com/JKKy7OeXdQ
— ANI (@ANI) May 26, 2025
पाक सेना प्रमुख पर तंज और पाकिस्तान की नकल
Asaduddin Owaisi ने पाकिस्तान सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनिर की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि मुनिर ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को जो तस्वीर दिखाई, वह 2019 के चीनी सैन्य अभ्यास की थी जिसे पाकिस्तान ने भारत पर विजय का दावा करते हुए पेश किया। ओवैसी ने इसे नकल और बेवकूफी बताया और कहा कि नकल करने के लिए तो बुद्धि चाहिए होती है, जो पाकिस्तान में नहीं है। उन्होंने पाकिस्तान की कमजोर और नकलची मानसिकता पर जोर देते हुए कहा कि यही कारण है कि वे भारत के साथ मुकाबला नहीं कर पाते।
#WATCH | During an interaction with the Indian diaspora in Kuwait, AIMIM MP Asaduddin Owaisi says, " Pakistan must be brought back in FATF grey list. Importance of FATF grey list is that there will be huge scrutiny on that nation when you do money transactions. It is a fact that… pic.twitter.com/KuUrZCreYm
— ANI (@ANI) May 26, 2025
भारत-पाक मुस्लिम आबादी और आतंक फंडिंग पर आरोप
Asaduddin Owaisi ने पाकिस्तान के इस दावे को भी खारिज किया कि वे मुसलमानों का प्रतिनिधित्व करते हैं क्योंकि भारत में मुस्लिम आबादी उनसे अधिक है। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान द्वारा मध्य पूर्व के हवाला नेटवर्क के जरिए आतंकवाद को फंडिंग देने का खुलासा किया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में डाला जाए ताकि वह आतंकवाद के लिए धन उगाही न कर सके। ओवैसी भाजपा सांसद जयंत पांडा के नेतृत्व वाली प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी हैं, जो सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया के नेताओं से बातचीत करेगा ताकि भारत की प्रतिक्रिया और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को समझाया जा सके।
