Dacoit Release Date: अनुराग कश्यप की इंटेंस अदाकारी ने बढ़ाई फिल्म ‘डकैत’ की गर्माहट, मृणाल का नया अवतार

Dacoit Release Date: अनुराग कश्यप की इंटेंस अदाकारी ने बढ़ाई फिल्म ‘डकैत’ की गर्माहट, मृणाल का नया अवतार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Dacoit Release Date: आज मृणाल ठाकुर ने खुद को टीवी इंडस्ट्री से बाहर निकाल कर फिल्म जगत की बेहतरीन अभिनेत्रियों की सूची में शामिल कर लिया है। बॉलीवुड के अलावा उन्होंने साउथ फिल्मों में भी अपनी ताकत दिखाई है। ‘हाई नन्ना’ के बाद अब वह एक और फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का पहला झलक भी सामने आ चुका है। यह फिल्म ‘डकैत’ है। इस फिल्म में अदिवि शेष, मृणाल ठाकुर और अनुराग कश्यप जैसे सितारे हैं। फिल्म के निर्देशक शनेल देवो हैं और यह उनका निर्देशन में पहला प्रोजेक्ट है।

‘डकैत’ फिल्म का टीजर हुआ जारी

मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘डकैत’ की घोषणा के बाद से ही लोगों में इस फिल्म को लेकर काफी जिज्ञासा थी। अब आखिरकार इसका पहला टीजर रिलीज़ हो चुका है। फिल्म का 55 सेकंड का टीजर 26 मई को जारी किया गया। इस टीजर में मृणाल, अनुराग और अदिवि का जबरदस्त अंदाज देखने को मिला। टीजर की शुरुआत मृणाल के गहरे और इंटेंस लुक से होती है। टीजर में दिखाया गया है कि उनका भूतकाल उनके पीछे है और उसे तबाह करने की कोशिश कर रहा है।

टीजर में जबरदस्त एक्शन है और अनुराग का इंटेंस लुक एक बार फिर सभी का ध्यान खींचता है। टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “पुराने साथी से फिर मुलाकात। कड़वा? नहीं। तबाह करने वाला? हाँ, बिल्कुल।” यह छोटा सा वीडियो दर्शकों को फिल्म के रोमांच और ड्रामे के लिए तैयार कर रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mrunal Thakur (@mrunalthakur)

‘डकैत’ कब होगी रिलीज?

इस टीजर के साथ यह भी घोषणा की गई है कि यह फिल्म कब रिलीज़ होगी। ‘डकैत’ इस साल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, लेकिन इसे देखने के लिए दर्शकों को सात महीने इंतजार करना होगा। यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को पूरी दुनिया में रिलीज़ होगी। इस फिल्म का निर्माण ‘मेजर’ के निर्माता कर रहे हैं। दर्शकों को इस क्रिसमस पर एक शानदार रोमांस-एक्शन थ्रिलर देखने को मिलेगा।

‘डकैत’ की स्टार कास्ट और कहानी

‘डकैत’ में मुख्य कलाकारों के रूप में अदिवि शेष, अनुराग कश्यप और मृणाल ठाकुर के अलावा प्रकाश राज, जैन मैरी खान, अतुल कुलकर्णी और सुनील जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म एक रोमांस और एक्शन से भरपूर थ्रिलर होने वाली है, जो दर्शकों को अपनी कहानी और किरदारों से बांधे रखेगी।

शनेल देवो का निर्देशन और स्टार कास्ट की जबरदस्त अभिनय कला इस फिल्म को खास बनाएगी। फिल्म के टीजर ने ही दर्शकों में उत्सुकता बढ़ा दी है कि ‘डकैत’ कैसे एक अलग और दिलचस्प कहानी लेकर आएगी। इस फिल्म को लेकर उम्मीद है कि यह साल 2025 की एक बड़ी हिट साबित होगी।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Comment

और पढ़ें