UP News: शहीद सिपाही की हत्या से थर्राया गाजियाबाद, हमलावरों की तलाश जारी

UP News: शहीद सिपाही की हत्या से थर्राया गाजियाबाद, हमलावरों की तलाश जारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में रविवार रात को एक खौफनाक घटना हुई। नोएडा पुलिस की एक टीम एक अपराधी को पकड़ने गई थी लेकिन वहां पुलिस पर भारी पथराव और फायरिंग हो गई। इस हमले में नोएडा पुलिस के सिपाही सौरभ की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में कादिर नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस घटना को लेकर जो खुलासे एफआईआर में हुए हैं वे चौंकाने वाले हैं। एफआईआर के मुताबिक कादिर ने भीड़ को भड़काया और कहा कि पुलिसवालों को मार दो और यहीं दफना दो।

पुलिस पर गोलियां बरसाईं, भीड़ हुई उग्र

एफआईआर के मुताबिक नोएडा पुलिस की टीम जब गाजियाबाद में पहुंची तो उनके साथ एक मुखबिर भी था। मुखबिर ने कादिर की पहचान कर दी और पुलिस ने जैसे ही कादिर को पकड़ा, कादिर चिल्लाने लगा कि पुलिस ने पकड़ लिया है पकड़ो और मार डालो। इतना सुनते ही आसपास की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस पर फायरिंग शुरू हो गई। कादिर गाजियाबाद के नहाल इलाके का रहने वाला था। गोलियों की आवाज सुनकर माहौल और ज्यादा खराब हो गया। पुलिस टीम के ऊपर गोलियां बरसती रहीं और वे जान बचाकर भागने की कोशिश करते रहे।

UP News: शहीद सिपाही की हत्या से थर्राया गाजियाबाद, हमलावरों की तलाश जारी

कादिर का नारा – “पुलिसवालों को मार दो, दफना दो”

घटना के दौरान कादिर लगातार लोगों को उकसाता रहा। एफआईआर में लिखा है कि वह गुस्से में बार-बार चिल्ला रहा था “ये पुलिस वाले हैं इन्हें मार दो और यहीं दफना दो”। इस हमले में कांस्टेबल सौरभ को गोली लग गई जबकि सोनित नामक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। पुलिस जैसे ही घायल साथियों को गाड़ी में डालकर अस्पताल ले जाने लगी, तभी भीड़ ने गाड़ी पर चारों तरफ से पथराव शुरू कर दिया। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां डॉक्टरों ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया।

कई धाराओं में मामला दर्ज, कादिर गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं 191(2), 191(3), 190, 131, 125, 121(2), 132, 109(1), 103(1), 61(2), 50, 351(3), और 7 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी कादिर को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा कादिर के भाई और अन्य लोगों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि आखिर किसने और कैसे भीड़ को भड़काया और इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया। यह मामला पूरे इलाके में सनसनी का विषय बन गया है और पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें