Crime News: गाने की आवाज को लेकर पति-पत्नी का खूनी विवाद, तेजाब से हुई वारदात

Crime News: गाने की आवाज को लेकर पति-पत्नी का खूनी विवाद, तेजाब से हुई वारदात

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Crime News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी पर तेजाब से हमला कर दिया। वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच मोबाइल पर तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर विवाद हुआ था। पति शराब के नशे में था और तेज आवाज में गाना सुन रहा था। जब पत्नी ने मना किया तो वह आग बबूला हो गया और गुस्से में टॉयलेट साफ करने वाला एसिड उठा लाया। उसने पत्नी के सिर और चेहरे पर एसिड डाल दिया जिससे महिला बुरी तरह झुलस गई। आसपास के लोग महिला की चीख सुनकर दौड़े और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

ब्यूटीशियन है पीड़ित महिला: रात को हुई झगड़े की शुरुआत

पुलिस ने बताया कि यह घटना बेंगलुरु के सिद्धहल्ली इलाके की है। 19 मई की रात करीब नौ बजे आरोपी पति ने अपनी पत्नी से शराब के लिए पैसे मांगे थे। महिला ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो पति ने किसी और तरीके से शराब का इंतजाम किया और पीने चला गया। महिला का पेशा ब्यूटीशियन बताया गया है। देर रात पति शराब पीकर घर लौटा और अपने मोबाइल पर तेज आवाज में गाना बजाने लगा। पत्नी ने जब आवाज धीमी करने को कहा तो वह भड़क गया। दोनों के बीच बहस बढ़ने लगी और गुस्से में पति ने घर में रखा टॉयलेट क्लीनर उठाया और पत्नी पर फेंक दिया।

Crime News: गाने की आवाज को लेकर पति-पत्नी का खूनी विवाद, तेजाब से हुई वारदात

महिला का चेहरा और सिर झुलसा: आरोपी पति फरार

तेजाब फेंकने से महिला का चेहरा और सिर बुरी तरह झुलस गया। जैसे ही महिला दर्द से चिल्लाने लगी आरोपी पति मौके से भाग गया। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने बताया कि महिला की हालत गंभीर है और उसका इलाज जारी है। अस्पताल में महिला का चेहरा पट्टियों से ढका गया है और लगातार निगरानी रखी जा रही है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। लोग इस घटना से स्तब्ध हैं कि इतना बड़ा कदम सिर्फ तेज आवाज में गाना सुनने को लेकर उठाया गया।

पुलिस ने दर्ज की शिकायत: आरोपी की तलाश जारी

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी पति फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है ताकि उसे सख्त सजा दिलाई जा सके। महिला के परिवार और पड़ोसियों ने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें