Bihar News: बिहार की राजधानी पटना के राज्य के प्रमुख सरकारी अस्पताल NMCH में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। एक मरीज के पैर के अंगूठे चुहे ने काट लिए। यह मामला तब और गंभीर हो गया जब विपक्षी नेता और आरजेडी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सख्त निशाना साधा। तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है जब अस्पताल में चूहे मरीजों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे पहले भी एक मृतक के आंख को चुहे ने नुकसान पहुंचाया था, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
तेजस्वी यादव का स्वास्थ्य विभाग पर आरोप, कहा प्रणाली हो रही है खस्ताहाल
तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को आरएसएस/भाजपा के मुख्यमंत्री प्रत्याशी की तरह घमंडी बताते हुए आरोप लगाया कि वे स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह से बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब वे अपनी 17 महीने की सरकार में दिन-रात मेहनत करके स्वास्थ्य सेवा को सुधार रहे थे, तब यह व्यवस्था बेहतर थी। लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग फिर से पतन की ओर बढ़ रहा है। तेजस्वी ने सवाल उठाया कि क्या यह सब 2005 से पहले नहीं होता था, जो मुख्यमंत्री अक्सर कहते रहते हैं। उन्होंने कहा कि जब अस्पताल में सुरक्षा और सफाई का भी उचित प्रबंध नहीं हो पा रहा है, तो मरीजों का सही इलाज कैसे होगा।
पटना के (NMCH) नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती दिव्यांग मरीज जो रात के समय गहरी नींद में थे तो उनके पैर की उंगलियों को चूहे ने कुतर दिया। इसी अस्पताल में बीते दिनों एक मृतक की आंख को चूहे ने कुतर दिया था लेकिन किसी पर अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई।
अंदरखाने RSS/BJP के CM… pic.twitter.com/Bej7YkjcXq
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 20, 2025
मरीज के पैर के अंगूठे चुहे ने काटे, डॉक्टरों ने भी माना समस्या
इस मामले का मुख्य मरीज अवधेश कुमार है, जो कि एक विकलांग भी है और वह एनएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती था। उसके पैर के अंगूठे चुहे ने काट लिए। अस्पताल की अधीक्षक डॉ. रश्मि प्रसाद ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को इस मामले पर बैठक भी की। ऑर्थोपेडिक्स विभाग के डॉक्टर ओमप्रकाश ने बताया कि अस्पताल के वार्ड, सेमिनार हॉल और चेंबर में चुहे सक्रिय हैं। हालांकि अभी तक ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था इसलिए इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया। लेकिन अब मरीज को चुहे ने काटा है, इसलिए इसे नियंत्रित करने के लिए अधीक्षक को पत्र भी लिखा गया है। अस्पताल में चुहे मारने वाली जहर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
स्वास्थ्य विभाग को तत्काल सुधार की जरूरत, मरीजों की सुरक्षा खतरे में
यह घटना स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही को उजागर करती है। अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा और साफ-सफाई का ध्यान न रखना बहुत बड़ी समस्या है। खासकर एक ऐसे अस्पताल में जहां हजारों मरीज रोजाना इलाज के लिए आते हैं। अस्पताल प्रबंधन और सरकार को तत्काल कदम उठाकर इस समस्या को दूर करना होगा। मरीजों को इस तरह की समस्याओं से बचाने के लिए अस्पताल में प्रभावी सफाई, सुरक्षा और रोगाणु नियंत्रण के लिए ठोस इंतजाम जरूरी हैं। तेजस्वी यादव ने भी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाते हुए सरकार से जिम्मेदाराना रवैया अपनाने की मांग की है।
