Indian Air Force: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल और गहराता जा रहा है। भारत ने अब आतंक के खिलाफ सीधी लड़ाई छेड़ दी है। भारतीय वायुसेना ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उनके जांबाज़ सैनिक आकाश में बहादुरी दिखाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में भारतीय वायुसैनिकों का शौर्य और साहस बखूबी दिखाया गया है जो न किसी से डरते हैं न रुकते हैं। यह वीडियो एक स्पष्ट संदेश है कि भारत अब आतंक के खिलाफ निर्णायक मोर्चे पर उतर चुका है।
ऑपरेशन सिंदूर से मचा पाकिस्तान में हड़कंप
भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 6 और 7 मई की रात को पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। भारतीय वायुसेना ने कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इन हमलों में कई आतंकियों के मारे जाने की भी खबर है। सरकार ने साफ कहा है कि इन हमलों में किसी भी पाकिस्तानी सैनिक अड्डे को निशाना नहीं बनाया गया और न ही किसी आम नागरिक को नुकसान पहुंचाया गया है। इस सटीक और लक्षित कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया। इस ऑपरेशन ने पाकिस्तान को एक बार फिर चेताया है कि भारत अब आतंक के खिलाफ कोई समझौता नहीं करेगा।
#IndianAirForce@PMOIndia@rajnathsingh@DefenceMinIndia@SpokespersonMoD @HQ_IDS_India @adgpi @indiannavy@IndiannavyMedia @PIB_India @MIB_India pic.twitter.com/xXnycOOXva
— Indian Air Force (@IAF_MCC) May 20, 2025
PM मोदी का सख्त संदेश: आतंक और बात अब साथ नहीं चल सकते
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने साफ कहा कि यदि पाकिस्तान आतंकियों को शरण देना बंद नहीं करता है तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि भारत की नीति बिल्कुल स्पष्ट है कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते। उन्होंने यह भी कहा कि आतंक और व्यापार साथ नहीं चल सकते और पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकते। उन्होंने आगे कहा कि यदि पाकिस्तान से कोई बातचीत होगी तो वह सिर्फ आतंकवाद और पीओके के मुद्दे पर ही होगी।
भारत का बदला हुआ रवैया: अब सिर्फ कार्रवाई होगी
पहलगाम हमले के बाद भारत का रवैया अब बेहद स्पष्ट और निर्णायक हो चुका है। अब सिर्फ निंदा नहीं बल्कि कार्रवाई होगी। ऑपरेशन सिंदूर इसका ताजा उदाहरण है। वायुसेना का वीडियो और उसमें दिखा उनका जज्बा यह बताता है कि भारत अब किसी भी कीमत पर आतंक को सहन नहीं करेगा। पाकिस्तान को यह समझ लेना चाहिए कि अब पुराना भारत नहीं रहा। भारत अब जवाब शब्दों से नहीं बल्कि कार्रवाई से देता है। यह पूरा घटनाक्रम न सिर्फ भारत की सैन्य शक्ति का परिचय है बल्कि देश की राजनीतिक इच्छाशक्ति को भी दर्शाता है।
