Youtube Golden Button: आज की डिजिटल दुनिया में यूट्यूब सिर्फ मनोरंजन का जरिया नहीं बल्कि कमाई का एक बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है। हर दिन लाखों लोग अपने वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर रहे हैं और इनमें से कुछ लोग इससे अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे हैं। लेकिन बहुत से लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि यूट्यूब से पैसे कब मिलते हैं और इसके लिए कितने व्यूज़ चाहिए होते हैं। इसी के साथ एक और सवाल जो बहुत लोगों को उत्साहित करता है वो है – यूट्यूब का गोल्डन बटन आखिर कब मिलता है। चलिए इस सवाल का जवाब आसान भाषा में जानते हैं।
कमाई के लिए केवल व्यूज़ नहीं, ये शर्तें भी ज़रूरी
अगर आप सोच रहे हैं कि सिर्फ वीडियो पर ज्यादा व्यूज़ आने से पैसा मिलने लगेगा तो ऐसा नहीं है। यूट्यूब से कमाई करने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YPP) का हिस्सा बनना होता है। इसके लिए कुछ शर्तें होती हैं। आपके चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर होने चाहिए और पिछले 12 महीनों में आपके वीडियो पर 4000 घंटे की वॉच टाइम पूरी होनी चाहिए। अगर आप शॉर्ट्स बनाते हैं तो पिछले 90 दिनों में 1 करोड़ शॉर्ट्स व्यूज़ होने चाहिए। इसके अलावा यूट्यूब की कम्युनिटी गाइडलाइंस और पॉलिसीज का पालन करना भी जरूरी होता है। जब आपका चैनल YPP में शामिल हो जाता है तब आपके वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापनों से कमाई शुरू हो जाती है। भारत में यूट्यूब वीडियो पर CPM यानी प्रति 1000 इम्प्रेशन की कमाई 15 से 150 रुपये के बीच हो सकती है। ये दरें कंटेंट की कैटेगरी, दर्शकों की लोकेशन और चैनल के विषय पर निर्भर करती हैं।
यूट्यूब बटन: मेहनत की मिलती है खास पहचान
यूट्यूब सिर्फ कमाई का जरिया नहीं बल्कि कंटेंट क्रिएटर्स को पहचान और सम्मान भी देता है। यूट्यूब क्रिएटर्स को उनकी सब्सक्राइबर उपलब्धियों पर खास अवॉर्ड देता है जिन्हें ‘क्रिएटर अवॉर्ड्स’ या प्ले बटन कहा जाता है। जब आपके चैनल पर 1 लाख सब्सक्राइबर पूरे हो जाते हैं तो यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन देता है। 10 लाख यानी 1 मिलियन सब्सक्राइबर होने पर गोल्ड प्ले बटन मिलता है। वहीं जब आप 1 करोड़ यानी 10 मिलियन सब्सक्राइबर तक पहुंचते हैं तो यूट्यूब आपको डायमंड प्ले बटन से सम्मानित करता है। इन अवॉर्ड्स को पाना सिर्फ नंबर का खेल नहीं होता बल्कि इसके पीछे होती है लगातार मेहनत और दर्शकों का भरोसा।
गोल्डन बटन तक पहुंचना है तो कंटेंट पर करें फोकस
अगर आप यूट्यूब पर गोल्डन बटन पाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे जरूरी है कंटेंट की क्वालिटी और नियमितता। आपको अपने दर्शकों को ऐसा कंटेंट देना होगा जो उन्हें पसंद आए और वे उसे बार-बार देखें। ट्रेंड्स को समझना, दर्शकों से जुड़े रहना और उनकी पसंद को ध्यान में रखते हुए वीडियो बनाना बहुत जरूरी है। याद रखिए कि यूट्यूब पर सफलता रातों-रात नहीं मिलती। इसके लिए धैर्य, निरंतरता और मेहनत की जरूरत होती है। अगर आप यह सब ईमानदारी से करते हैं तो एक दिन आपका चैनल भी लाखों लोगों के दिलों तक पहुंचेगा और आप भी गोल्डन बटन पाने वालों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।
