Bachchan family: बॉलीवुड के सबसे चर्चित जोड़ों में से एक अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अभिषेक, ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में शनिवार रात हुए एक खास फंक्शन का है। तीनों ने फिल्म ‘बंटी और बबली’ के सुपरहिट गाने ‘कजरा रे’ पर डांस किया। तीनों ने सफेद रंग की पोशाकें पहनी थीं और खुशी से झूमते हुए नजर आए। इस वीडियो को देखकर फैंस को बहुत खुशी हुई क्योंकि इससे पहले इनके तलाक की अफवाहें उड़ रही थीं।
राहुल वैद्य की मौजूदगी से नाराज़ हुए फैंस
जहां इस वीडियो ने बच्चन परिवार के फैंस को खुश किया, वहीं एक चेहरे की मौजूदगी ने लोगों का मूड बिगाड़ दिया। यह चेहरा था सिंगर राहुल वैद्य का। दरअसल, वीडियो में राहुल वैद्य ‘कजरा रे’ गाना गाते नजर आ रहे हैं जबकि अभिषेक-ऐश्वर्या और आराध्या डांस कर रहे हैं। यह वीडियो मशहूर सेलेब फोटोग्राफर विरल भयानी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। हालांकि बच्चन फैमिली को साथ देखकर लोग खुश हैं लेकिन जैसे ही राहुल वैद्य स्क्रीन पर नजर आए, लोग नाराज हो गए और उन्होंने जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
कोहली को ‘जोकर’ कहने पर पहले से गुस्से में हैं फैंस
राहुल वैद्य को लेकर नाराजगी की सबसे बड़ी वजह है उनका विराट कोहली को लेकर दिया गया बयान। हाल ही में राहुल ने विराट कोहली को लेकर कई टिप्पणियां की थीं और उन्हें ‘जोकर’ तक कह दिया था। इसके बाद कोहली के फैंस राहुल पर भड़क उठे थे और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई थी। बाद में राहुल वैद्य ने विराट कोहली की तारीफ की और बताया कि कोहली ने उन्हें अनब्लॉक कर दिया है। लेकिन कोहली के प्रशंसक अभी भी राहुल की उस टिप्पणी को भूले नहीं हैं और जैसे ही उन्होंने वीडियो में राहुल को देखा वे फिर से भड़क उठे।
यूजर्स ने उड़ाया मजाक और किया जमकर ट्रोल
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा – ‘ये गाता भी है क्या?’ वहीं एक और ने लिखा – ‘ये असली जोकर है।’ कुछ लोगों ने राहुल की सिंगिंग को भी निशाने पर लिया और कहा – ‘ये शादी में गाता है, फिल्म का प्लेबैक सिंगर नहीं है।’ किसी ने लिखा – ‘सड़क छाप सिंगर।’ कुल मिलाकर राहुल वैद्य की मौजूदगी ने इस फैमिली मोमेंट को थोड़ा विवादास्पद बना दिया है। जहां एक तरफ अभिषेक-ऐश्वर्या और आराध्या को एक साथ देखना फैंस के लिए सुकून देने वाला पल था वहीं राहुल वैद्य के कारण फिर से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।
