Israel Air Strike: इस्राइल और लेबनान के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है। इस्राइली सेना ने शनिवार को लेबनान के मजरात जेमजेम इलाके में हिज़बुल्ला के एक वरिष्ठ कमांडर को हवाई हमले में मार गिराया है। यह कमांडर शकीफ क्षेत्र से जुड़ा हुआ बताया गया है और उस पर दक्षिण लेबनान में हिज़बुल्ला के आतंकी ढांचे को दोबारा खड़ा करने का आरोप था। इस्राइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने बयान में कहा कि यह हमला बेहद सटीक तरीके से किया गया ताकि आतंकवादी गतिविधियों को फिर से पनपने से रोका जा सके।
इस्राइल ने कहा- फिर नहीं पनपने देंगे आतंकवाद
आईडीएफ के अनुसार, यह कमांडर शकीफ क्षेत्र से संबंधित था और पिछले कुछ समय से आतंकवाद के बुनियादी ढांचे को दोबारा स्थापित करने में लगा था। इस्राइली सेना ने इसे एक बड़ी कामयाबी बताया है और दोहराया है कि वह लेबनान की सीमा पर आतंकवाद को दोबारा उभरने नहीं देगी। सेना ने साफ कहा है कि दक्षिण लेबनान में हिज़बुल्ला की गतिविधियाँ इस्राइल और लेबनान के बीच हुए समझौतों का सीधा उल्लंघन है और इसी कारण से यह सख्त कार्रवाई की गई है।
🔴ELIMINATED: A commander from Hezbollah's Shaqif area, involved in the reestablishment of Hezbollah terrorist infrastructure in the area, was eliminated in an IDF strike in the area of Mazraat Jemjim in Lebanon earlier today.
The rebuilding of terrorist infrastructure and… pic.twitter.com/rJEH3U0PPM
— Israel Defense Forces (@IDF) May 17, 2025
सीमा समझौते की हो रही अनदेखी
इस्राइली सेना ने इस कार्रवाई को सीमा पार हुए आपसी समझौतों की अवहेलना करार दिया है। बयान में कहा गया कि “आतंकी ढांचे की पुनः स्थापना और इससे जुड़ी गतिविधियां इस्राइल और लेबनान के बीच बनी आपसी सहमति का घोर उल्लंघन हैं।” इस बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि इस्राइल अब अपनी सुरक्षा को लेकर और अधिक सख्त रवैया अपनाने के मूड में है। सेना ने यह भी बताया कि यह हमला आतंक के ठिकानों पर ही केंद्रित था और नागरिकों को नुकसान न पहुंचे इसका पूरा ध्यान रखा गया।
इस्राइल-लेबनान सीमा पर फिर बढ़ा तनाव
पिछले कुछ महीनों में इस्राइल और हिज़बुल्ला के बीच रॉकेट और ड्रोन हमले तेज हुए हैं। दोनों ओर से एक-दूसरे के सैन्य अड्डों और सीमावर्ती इलाकों पर निशाना साधा जा रहा है। इस्राइल ने हाल ही में दक्षिण लेबनान में हिज़बुल्ला के कई ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। वहीं हिज़बुल्ला ने भी इस्राइली ठिकानों पर कई बार हमला करने का दावा किया है। हालांकि इस हालिया हमले पर न ही हिज़बुल्ला की ओर से और न ही लेबनान सरकार की तरफ से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया आई है। क्षेत्रीय विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटनाक्रम सीमा पर तनाव को और भड़का सकता है जिससे इस्राइल और लेबनान के बीच संघर्ष और गहरा सकता है।
