Donald Trump का चौंकाने वाला सवाल, प्रिंस से पूछा- “तुम रात में कैसे सोते हो?”

Donald Trump का चौंकाने वाला सवाल, प्रिंस से पूछा- "तुम रात में कैसे सोते हो?"

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सऊदी अरब की राजधानी रियाद में चल रही ग्लोबल बिजनेस समिट के दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump ने एक ऐसा सवाल पूछ लिया जिससे वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया। ट्रंप ने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की तारीफ करते हुए पूछा, “मोहम्मद, तुम रात को सोते कैसे हो?” ट्रंप ने यह बात क्राउन प्रिंस के ऊपर लगातार हो रही आलोचनाओं के बावजूद उनके मजबूत फैसलों और सऊदी को एक ताकतवर बिजनेस सेंटर बनाने की कोशिशों के संदर्भ में कही। जैसे ही ट्रंप ने यह सवाल किया वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए लेकिन बिन सलमान इस पर मुस्कराए और वहां खड़े सभी दर्शकों ने तालियों के साथ इस पल का स्वागत किया।

बिन सलमान के लिए ट्रंप की खुलकर तारीफ

Donald Trump ने मोहम्मद बिन सलमान को लेकर अपनी प्रशंसा खुलकर जाहिर की। उन्होंने कहा, “ये पूरी रात करवटें बदलते रहते हैं और सोचते रहते हैं कि अपने देश को कैसे बेहतर बनाया जाए। सच कहूं तो जो लोग करवटें नहीं बदलते वो आपको कभी मंज़िल तक नहीं पहुंचा सकते।” इस टिप्पणी पर बिन सलमान मुस्कराए और वहां मौजूद मेहमानों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। ट्रंप ने कहा कि सऊदी अरब ने बीते आठ वर्षों में अपने आलोचकों को पूरी तरह गलत साबित कर दिया है। उन्होंने कहा, “मुझे बिन सलमान बहुत पसंद हैं। उन्होंने जो किया है वो कोई और सोच भी नहीं सकता था।”

सीरिया से प्रतिबंध हटाने के पीछे का बड़ा खुलासा

अपने भाषण में ट्रंप ने एक और बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने सीरिया से प्रतिबंध हटाने का फैसला भी क्राउन प्रिंस बिन सलमान और तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन के अनुरोध पर लिया। उन्होंने कहा, “ओह, क्राउन प्रिंस के लिए मैं क्या कुछ नहीं कर सकता।” इस बयान से ट्रंप ने यह भी साफ किया कि अमेरिका और सऊदी के रिश्ते अब सिर्फ कूटनीतिक नहीं बल्कि गहरे रणनीतिक और निजी संबंधों पर भी आधारित हैं। यह कदम दिखाता है कि सऊदी अरब अब सिर्फ एक तेल उत्पादक देश नहीं रहा बल्कि वैश्विक राजनीति और फैसलों में इसकी भूमिका भी महत्वपूर्ण हो चुकी है।

व्यापार और तकनीक में नई साझेदारी का ऐलान

बिजनेस समिट के दौरान ट्रंप ने कई बड़े समझौनों की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि अमेरिका और सऊदी अरब के बीच 142 अरब डॉलर का रक्षा समझौता हुआ है और साथ ही 600 अरब डॉलर का निवेश सऊदी अरब की ओर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंफ्रास्ट्रक्चर और ऊर्जा के क्षेत्र में किया जाएगा। यह ऐलान इस बात का संकेत है कि बिन सलमान अपने देश को भविष्य की तकनीक और नवाचार की दिशा में तेजी से ले जा रहे हैं। वहीं ट्रंप इस साझेदारी से अमेरिका के आर्थिक और वैश्विक प्रभाव को दोबारा मज़बूत करना चाहते हैं। दोनों नेताओं की इस रणनीतिक दोस्ती से मध्य-पूर्व और वैश्विक राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Comment

और पढ़ें