Cyber Crime News: टेलीग्राम पर चार गुना मुनाफे का लालच देकर सरकारी कर्मचारी से चार लाख की ठगी

Cyber Crime News: टेलीग्राम पर चार गुना मुनाफे का लालच देकर सरकारी कर्मचारी से चार लाख की ठगी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Cyber Crime News: कगसर गांव के रहने वाले और शिक्षा विभाग में ग्रुप डी कर्मचारी योगेश राम के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने उन्हें टेलीग्राम एप के जरिए ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर चार लाख रुपये की धोखाधड़ी की। योगेश की शिकायत पर पुलिस ने क्रहेजा प्रॉपर्टी प्रोजेक्ट डॉट कॉम और संबंधित बैंक अकाउंट होल्डर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और पीड़ित ने साइबर सेल में भी शिकायत देने की बात कही है।

टेलीग्राम ग्रुप में दिया गया कमाई का लालच

पीड़ित योगेश ने बताया कि वह लंबे समय से अपने मोबाइल में टेलीग्राम एप का इस्तेमाल कर रहे थे। 25 मार्च 2025 को उन्होंने ‘KRC 24’ नामक एक टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन किया था। इस ग्रुप में उन्हें बताया गया कि एक वेबसाइट ‘KrahejaPropertyProject.com’ के जरिए निवेश करने पर उन्हें 3 से 4 गुना मुनाफा मिलेगा। शुरू में योगेश को लगा कि यह कोई ऑनलाइन निवेश योजना है जो जल्दी कमाई का मौका दे रही है।

Cyber Crime News: टेलीग्राम पर चार गुना मुनाफे का लालच देकर सरकारी कर्मचारी से चार लाख की ठगी

चार लाख की ठगी, न मुनाफा मिला न पैसा लौटा

लालच में आकर योगेश ने 18 अप्रैल 2024 को अपने आईसीआईसीआई बैंक खाते से यूनियन बैंक के खाते में दो लाख रुपये एनईएफटी के जरिए ट्रांसफर किए। उसी दिन उन्होंने दोबारा आरटीजीएस के जरिए भी दो लाख रुपये और भेज दिए। कुल मिलाकर योगेश ने चार लाख रुपये का निवेश किया। लेकिन इसके बाद न उन्हें कोई लाभ मिला और न ही उनके पैसे वापस आए। तब जाकर उन्हें शक हुआ कि वे किसी ठगी का शिकार हो चुके हैं।

फर्जी निवेश योजनाओं पर हो कड़ी कार्रवाई

ठगी का अहसास होते ही योगेश ने तुरंत पुलिस को शिकायत दी और अब उन्होंने साइबर सेल में भी केस दर्ज कराने की बात कही है। उन्होंने मांग की है कि इस तरह की फर्जी निवेश योजनाओं पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि और लोगों के साथ ऐसी घटनाएं न हों। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय ऐसे गिरोह लोगों को जल्दी पैसे कमाने का झांसा देकर लूट रहे हैं।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें