Haryana News: सोनीपत के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में एक बार फिर आग की बड़ी घटना सामने आई है। रविवार सुबह करीब 9 बजे नायरा पॉली रब प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में अचानक आग लग गई। यह कंपनी जूते चप्पल और रबर का सामान बनाती है। आग लगने के बाद उसका दायरा तेजी से बढ़ा और दो अन्य फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और दर्जनों दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
दमकल और पुलिस ने संभाला मोर्चा
शुरुआत में आग बुझाने के लिए कुंडली, सोनीपत और राई से दमकल वाहन भेजे गए लेकिन जैसे-जैसे आग बढ़ती गई वैसे-वैसे स्थिति और भयावह होती गई। इसी कारण नरेला, झज्जर, रोहतक और पानीपत से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं। पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया और स्थिति को काबू में करने की कोशिशें जारी हैं। फैक्ट्रियों में लगे कैमिकल और रबर के कारण आग तेजी से फैली और आसपास की अन्य फैक्ट्रियों तक पहुंच गई। स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल की जांच में जुटी हुई है और आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
तीन फैक्ट्रियों में फैली आग और हुआ भारी नुकसान
नायरा पॉली रब प्राइवेट लिमिटेड से शुरू हुई आग ने पास की दो और फैक्ट्रियों – मोहित ओवरसीज और विजन केबल एलएलपी को भी अपनी चपेट में ले लिया। पास ही में पीएनबी किचन मेट कंपनी का गोदाम है जहां से तेजी से सामान बाहर निकाला जा रहा है। फैक्ट्री मालिकों में डर का माहौल है और वे भी अपने सामान को दूसरी जगहों पर शिफ्ट कर रहे हैं। फैक्ट्री नंबर 105 के मालिक बलराज सिंह ने बताया कि उनकी फैक्ट्री की दीवार भी आग के कारण दरक गई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नायरा पॉली रब फैक्ट्री में खुले में भारी मशीनें लगाई गई थीं जिससे कंपन और प्रदूषण होता था। उन्होंने यह भी कहा कि वहां के मालिक से शिकायत करने पर वह झगड़े पर उतर आता था। बलराज सिंह ने आग के कम से कम 4 से 5 फैक्ट्रियों तक पहुंचने की आशंका जताई है।
राहत और बचाव कार्य में जुटा प्रशासन
आग की सूचना मिलते ही फैक्ट्री में काम कर रहे अधिकतर मजदूर समय रहते बाहर निकल आए लेकिन फिर भी यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई अंदर न फंसा हो, फायर ब्रिगेड की टीमें लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं। दमकल कर्मचारी ऑक्सीजन मास्क पहनकर अंदर जा रहे हैं क्योंकि धुएं की मात्रा बहुत ज्यादा है। अब तक की जानकारी के अनुसार किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि आग जल्द ही बुझा ली जाएगी। साथ ही आग लगने के कारणों की जांच भी जारी है।
कुंडली में लगातार हो रही हैं आग की घटनाएं
बीते तीन दिनों में कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में छह फैक्ट्रियों में आग लग चुकी है। इससे यह साफ होता है कि फैक्ट्री क्षेत्र में सुरक्षा मानकों की भारी अनदेखी हो रही है। अधिकतर फैक्ट्रियों में आग से निपटने के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं जिसके चलते ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं। यह स्थिति न केवल जान-माल के नुकसान की आशंका को बढ़ाती है बल्कि औद्योगिक क्षेत्र की साख को भी नुकसान पहुंचा रही है। प्रशासन को अब सख्ती से नियमों का पालन कराना होगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
