TRAI: जनवरी 2025 में Airtel और Jio की बल्ले-बल्ले BSNL और Vi को लगा बड़ा झटका

TRAI: जनवरी 2025 में Airtel और Jio की बल्ले-बल्ले BSNL और Vi को लगा बड़ा झटका

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI ने जनवरी 2025 के लिए नए डेटा जारी किए हैं जिसमें भारत में मोबाइल यूजर्स की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है। अब भारत में कुल मोबाइल यूजर्स की संख्या 1150.66 मिलियन यानी 115.6 करोड़ तक पहुंच चुकी है। TRAI के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस बार 5G यूजर्स को मोबाइल श्रेणी में शामिल किया गया है जबकि पहले ये फिक्स्ड वायरलाइन श्रेणी में होते थे, जिसकी वजह से मोबाइल यूजर्स की संख्या में यह वृद्धि देखी गई है।

एयरटेल और जियो की शानदार बढ़त

जनवरी 2025 में, एयरटेल ने सबसे अधिक 1.65 मिलियन यानी 16.5 लाख नए यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ा है। वहीं, रिलायंस जियो ने भी 0.68 मिलियन यानी 6.8 लाख नए यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ा है। जियो की बढ़त लगातार जारी है और कंपनी ने अपनी स्थिति को मजबूत किया है। दूसरी ओर, BSNL और Vi ने यूजर्स खोए हैं। Vi को सबसे अधिक नुकसान हुआ है, कंपनी ने करीब 1.33 मिलियन यानी लगभग 13 लाख यूजर्स खो दिए हैं। BSNL को भी लगभग डेढ़ लाख यूजर्स का नुकसान हुआ है।

जियो का दबदबा

जियो ने 6 लाख से ज्यादा नए यूजर्स जोड़ने के बाद अपना मार्केट शेयर 40.46 प्रतिशत तक पहुंचा लिया है। अब जियो के पास कुल 46.58 करोड़ यूजर्स हैं। दूसरी तरफ, एयरटेल ने भी खुद को मजबूती से दूसरा स्थान हासिल किया है और कंपनी का मार्केट शेयर 33.61 प्रतिशत तक पहुंच गया है। एयरटेल के कुल मोबाइल यूजर्स की संख्या 38.69 करोड़ हो गई है। इस समय Vi का मार्केट शेयर घटकर 17.89 प्रतिशत रह गया है और इसके पास केवल 20.59 करोड़ यूजर्स रह गए हैं। BSNL का मार्केट शेयर केवल 7.95 प्रतिशत रह गया है और इसके पास 9.15 करोड़ यूजर्स हैं।

निजी कंपनियों का दबदबा

TRAI के आंकड़ों से यह साफ है कि भारत में कुल मोबाइल यूजर्स में से 91.96 प्रतिशत यूजर्स निजी टेलीकॉम कंपनियों के पास हैं। जियो, एयरटेल और Vi जैसी कंपनियां मिलकर इस विशाल संख्या का बड़ा हिस्सा नियंत्रित करती हैं। दूसरी ओर, BSNL जैसे सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर का हिस्सा लगातार घटता जा रहा है। इससे साफ है कि भारतीय टेलीकॉम बाजार में प्राइवेट कंपनियों की पकड़ और मजबूत हो रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें