UP News: बंगाल जल रहा है और सरकार मौन है– योगी का सीधा वार ममता बनर्जी पर

UP News: बंगाल जल रहा है और सरकार मौन है– योगी का सीधा वार ममता बनर्जी पर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है। आज हरदोई जिले में आयोजित विकास कार्यों के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “लाठियों से ही दंगाई मानेगे, ये लोग बातों से नहीं मानते।” मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल में हो रहे दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि बंगाल में स्थिति गंभीर हो चुकी है, लेकिन वहां की सरकार चुप्प है।

बंगाल में हो रहे दंगों पर योगी का हमला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में हो रहे हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुप्पी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में भी ऐसा ही हाल था, लेकिन 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश में दंगों पर काबू पाया गया है। योगी ने कहा, “बंगाल जल रहा है, वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दंगाइयों को शांति के दूत कह रही हैं। यह बिल्कुल गलत है। इन दंगाइयों को सिर्फ लाठियों के जरिए ही काबू किया जा सकता है, ये लोग बातों से नहीं मानते।”

UP News: बंगाल जल रहा है और सरकार मौन है– योगी का सीधा वार ममता बनर्जी पर

बंगाल में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग, केंद्र सरकार को धन्यवाद

योगी आदित्यनाथ ने बंगाल में हो रही हिंसा पर केंद्र सरकार का धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा, “मैं वहां की अदालतों का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने केंद्र से केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। आज केंद्रीय बल वहां तैनात हैं और हालात को काबू करने का प्रयास किया जा रहा है।” इसके अलावा, योगी ने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि ये पार्टियां चुप हैं और दंगाइयों का समर्थन कर रही हैं।

मुरशिदाबाद हिंसा में तीन की मौत, 15 पुलिसकर्मी घायल

पश्चिम बंगाल के मुरशिदाबाद जिले में मुस्लिम संगठनों द्वारा वक्फ कानून के खिलाफ किया गया हिंसक विरोध हाल ही में सामने आया था, जिसमें एक पिता और बेटे की हत्या कर दी गई। यह दोनों लोग मूर्तियां बनाने का काम करते थे। इसके अलावा, गोलीबारी में एक अन्य युवती की भी मौत हो गई। मुरशिदाबाद हिंसा में अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है और 15 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इस हिंसा के बाद केंद्र सरकार ने मुरशिदाबाद में केंद्रीय बलों की तैनाती की है। इसके अलावा, दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर इलाके में भी वक्फ कानून को लेकर हिंसा हुई, जहां भारतीय सेक्युलर फ्रंट (ISF) के कार्यकर्ताओं और बंगाल पुलिस के बीच झड़प हुई। इस झड़प में दंगाइयों ने पुलिस की गाड़ी और कई बाइक को आग के हवाले कर दिया।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें