‘The Bhootnii’ की रिलीज़ डेट में बदलाव, अब 1 मई को दर्शकों से मिलेगा खौफ और हंसी का तड़का

'The Bhootnii' की रिलीज़ डेट में बदलाव, अब 1 मई को दर्शकों से मिलेगा खौफ और हंसी का तड़का

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

हॉरर एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘The Bhootnii‘ के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट बदल दी है। अब यह फिल्म 1 मई को रिलीज होगी। फिल्म के VFX पर काम जारी है और निर्माता दर्शकों को बेहतरीन सिनेमाई अनुभव देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

नई रिलीज डेट का खुलासा

‘The Bhootnii’ की नई रिलीज डेट के बारे में बताते हुए निर्माताओं ने कहा “किसी इंसान को प्यार की डेट तय करने का हक है लेकिन भूतनी के आने की तारीख कोई नहीं तय कर सकता… कब आएगी कैसे आएगी यह तो वही जानती है। यह सोचा गया था कि भूतनी 18 अप्रैल को आएगी लेकिन अब वह 1 मई को आएगी तैयार रहिए।”

फिल्म के ट्रेलर ने मचाया धमाल

फिल्म का ट्रेलर अब तक शानदार प्रतिक्रिया पा चुका है। फिल्म में संजय दत्त के अलावा मौनी रॉय सनी सिंह पालक तिवारी बायोनिक और आसिफ खान भी अहम भूमिका में हैं। ‘The Bhootnii’ को सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है जबकि इस फिल्म को दीपक मुकुट संजय दत्त हुनर मुकुट और मान्यता दत्त द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। यह फिल्म 1 मई 2025 को ज़ी स्टूडियो के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

रिलीज डेट क्लैश का डर

अगर ‘The Bhootnii’ 18 अप्रैल को रिलीज होती तो यह सीधे तौर पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ से टकराती। हाल ही में फिल्म में युवा संजय दत्त का किरदार निभाने वाले नवनीत मलिक ने अपने रोल के लिए तैयारी के दौरान जिन चुनौतियों का सामना किया उनके बारे में बात की।

संजय दत्त की शानदार कॉमेडी

नवनीत मलिक ने कहा “संजय दत्त जैसे महान अभिनेता के साथ काम करना सच में बहुत खुशी की बात है। मैं फिल्म में संजय दत्त का किरदार निभा रहा हूं लेकिन मैं अभी पूरी कहानी या अपने किरदार के बारे में ज्यादा नहीं बताना चाहता। मैं चाहता हूं कि सभी लोग फिल्म को सिनेमाघरों में देखें फिर हम इस पर बात करेंगे।”

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Comment

और पढ़ें