टेक्नोलॉजीदेशराष्ट्रीयवायरल न्यूजविदेशहिंदी न्यूज

Agni-4 Missile : अग्नि-4 परमाणु मिसाइल का परीक्षण हुआ सफल

Agni-4 Missile : देश के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, आज हमारे देश ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है, दरअसल आज यानि 6 सितंबर दिन शुक्रवार को रक्षा एवं अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) ने 2 साल बाद अपनी सबसे ताकतवर (IRBM) अग्नि–4 का परीक्षण किया है जो की सफल रहा. यह परीक्षण ओडिसा के चांदीपुर स्थित अब्दुल कलाम आइलैंड परकिया गया. बता दें इससे पहले इस मिसाइल का परीक्षण 6 जून 2022 को किया गया था.

Agni-4 Missile : अग्नि-4 परमाणु मिसाइल का परीक्षण हुआ सफल

अग्नि-4 मिसाइल को DRDO और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने मिलकर बनाया है. इस मिसाइल का वजन 17000 किलोग्राम है तो वहीं इसकी लंबाई 66 फीट है. इसमें कई तरह के हथियार ले जाए जा सकते हैं जिनमें पारंपरिक, थर्मोबेरिक और स्ट्रैटेजिक न्यूक्लियर वेपन जैसे हथियार शामिल हैं. इस मिसाइल की रेंज 4 हजार किलोमिटर है. यह मिसाइल 1 टन से भी अधिक हथियार ले जाने में सक्षम है. इस मिसाइल के डर से बड़े-बड़े कांपते हैं, जिनमें चीन और पाकिस्तान दोनों का नाम शामिल है.

Rishi Raj Shukla

ऋषि राज शुक्ला (पत्रकार) - फिल्में अच्छी लगती है, राजनीति आकर्षित करती है, अपराधियों को छोड़ना नहीं चाहता, सवाल करना आदत है और पत्रकारिता के बिना जी नहीं सकता ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button