मध्यप्रदेशविंध्यसीधीहिंदी न्यूज

Spa सेंटर की आड़ में चल रहा था Sex रैकेट, पुलिस ने छापेमारी कर 5 युवकों के साथ 5 युवतियों को किया गिरफ्तार

A sex racket was running under the guise of a spa centre, police raided the place and arrested 5 young men and 5 women

Spa Center Raid : सीधी जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र में एक स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है. शनिवार की शाम करीब 8:30 बजे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ‘दा थाई’ नामक स्पा सेंटर पर छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने मौके से पांच युवतियों और पांच युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में हिरासत में लिया।

Spa सेंटर की आड़ में चल रहा था Sex रैकेट, पुलिस ने मारा छापा,5 लड़कियों के साथ पांच युवक पकड़े गए

सीधी एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि, जमोड़ी थाना क्षेत्र के नाग मंदिर के पास स्थित इस स्पा सेंटर में लंबे समय से अनैतिक गतिविधियों की खबरें मिल रही थीं. मुखबिर की सूचना पर डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की. पुलिस को मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है, जो इस देह व्यापार की पुष्टि करती है.

हिरासत में ली गई युवतियों में दो युवतियां रूस की रहने वाली हैं, जबकि बाकी तीन अन्य राज्यों से आई हुई हैं. ये सभी युवतियां स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार में लिप्त थीं. वहीं, पकड़े गए युवक भी अन्य जिलों और राज्यों के निवासी बताए जा रहे हैं.

पुलिस ने स्पा सेंटर को सील कर दिया है और संचालक की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि स्पा सेंटर के नाम पर ग्राहकों को बुलाकर अनैतिक कार्य कराए जाते थे.

सीधी पुलिस ने इस कार्यवाही को बड़ी सफलता बताते हुए कहा है कि जिले में अनैतिक कार्यों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसपी ने जनता से अपील की है कि अगर कहीं भी ऐसी संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दें, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है, पकड़े गए युवकों और युवतियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि इस पूरे रैकेट के पीछे के मास्टरमाइंड तक पहुंचा जा सके.

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button