Singrauli : पांच दिन से पोषण पुनर्वास केन्द्र नहीं पहुंचे कुपोषित बच्चे, तीन महीने में महज 47 बच्चे कराये गये भर्ती
सिंगरौली ।। सिंगरौली जिला इन दिनों कुपोषित बच्चों से पूरी तरह मुक्त हो गया है। यह हम नहीं बल्कि पांच दिन से पोषण पुनर्वास केन्द्र में एक भी बच्चों का न पहुंचना और पूरा पोषण पुनर्वास केन्द्र खाली पड़ा होना बया कर रहा है। या यूं कहा जाय कि कुपोषित बच्चे तो हैं लेकिन उनके स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य महकमा व महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमले को इसकी फिक्र नहीं है।
दरअसल जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के बगल में संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्र में इन दिनों एक भी बच्चे भर्ती नहीं हैं। यदि पिछले तीन महीनों की बात की जाय तो इस दौरान भी महज नाम मात्र के बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराया गया है। वह भी जिला चिकित्सालय में आने वाले ही कुपोषित बच्चे हैं। पिछले तीन महीनों में अक्टूबर महीने में 10, नवम्बर में 25 व दिसम्बर महीने में महज 12 बच्चों को ही एनआरसी में भर्ती कराया गया है। जबकि जनवरी में अभी तक एक भी बच्चे भर्ती नहीं हुए हैं।
यह भी पढ़े – Satna : तापमान में गिरावट के कारण आंगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन समय में परिवर्तन
लिहाजा अब यह बड़ा सवाल उठता है कि क्या जिला कुपोषित बच्चों से रहित है या फिर कुपोषित बच्चे तो हैं लेकिन उनकी मानीटरिंग कर एनआरसी केन्द्र में लाकर भर्ती कराने में स्वास्थ्य व महिला बाल विकास विभाग रूचि नहीं लेना चाहता। लिहाजा दोनों विभागों के मैदानी परियोजना क्षेत्र के अमले की लापरवाही का नतीजा ही माना जायेगा की इन दिनों एनआरसी में पिछले पांच दिनों से एक भी कुपोषित बच्चों को भर्ती नहीं कराया गया है।