होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

हैरतअंगेज: सागर में परिवार के साथ 5 साल से रह रहा था ‘ब्लैक कोबरा’, स्नेक कैचर को देख हो जाता था गायब

सागर। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि दुनिया का सबसे जहरीला सांप आपके घर में आपके साथ 5 साल तक रहे ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

सागर। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि दुनिया का सबसे जहरीला सांप आपके घर में आपके साथ 5 साल तक रहे और किसी को नुकसान न पहुँचाए? मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक ‘ब्लैक कोबरा’ बीते पांच वर्षों से एक परिवार के साथ उनके घर में डेरा जमाए बैठा था।

akil baba cobra nag

छुपा रुस्तम नाग: दीवारों और खप्परों में था ठिकाना

मामला जिले के सांईखेड़ा के खेजरा बुदू गांव का है। ऋषिकांत पाण्डेय के पुराने मकान में यह काला नाग पिछले 5 सालों से रह रहा था। परिवार के सदस्यों के मुताबिक, सांप कभी कमरे में रेंगता हुआ दिखता, तो कभी दीवारों के सुराखों से झांकता नजर आता था। कई बार वह छत के खप्परों पर भी दिखाई दिया, लेकिन जैसे ही उसे पकड़ने की कोशिश होती या स्नेक कैचर को बुलाया जाता, वह पलक झपकते ही गायब हो जाता था।

क्यों नहीं मारा गया सांप?

घर के मालिक ऋषि पाण्डेय ने बताया कि उनके परिवार में नाग देवता की पूजा की जाती है, इसलिए बुजुर्गों ने उसे मारने से सख्त मना कर दिया था। उन्होंने सांप को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए 50 किलोमीटर दूर से भी स्नेक कैचर बुलवाए, लेकिन यह ‘काला नाग’ हर बार उन्हें चकमा देने में कामयाब रहा।

मकान टूटने पर आया बाहर, अकील बाबा ने किया रेस्क्यू

हाल ही में जब पुराना मकान तोड़ा जाने लगा, तो नींव से निकलकर यह सांप खप्परों में जा छिपा। इस बार मशहूर स्नेक कैचर अकील बाबा को बुलाया गया। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अकील बाबा ने इस 5 फीट लंबे खतरनाक ब्लैक कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यू किया।

बेहद जहरीला है यह ‘ब्लैक कोबरा’

स्नेक कैचर अकील बाबा के अनुसार:

  • यह कोबरा प्रजाति का सांप अत्यंत जहरीला है, जिसके डसने के बाद मिनटों में इंसान की जान जा सकती है।

  • यह आश्चर्य की बात है कि 5 साल तक यह सांप इंसानों के बीच रहा लेकिन कोई अनहोनी नहीं हुई।

  • पुराने मकान की चौड़ी दीवारों और सुराखों के कारण सांप को छिपने की सुरक्षित जगह मिली हुई थी।

अकील बाबा ने सलाह दी कि यदि कभी सांप डस ले, तो झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ने के बजाय तत्काल अस्पताल जाकर ‘एंटी स्नेक वेनम’ इंजेक्शन लगवाना चाहिए। फिलहाल, इस कोबरा को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें