होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

जबलपुर: पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के बेटे पर FIR, बालकनी से रिवॉल्वर लहराने का वीडियो हुआ था वायरल

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में भाजपा नेता और पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के बेटे राजा सोनकर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में भाजपा नेता और पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के बेटे राजा सोनकर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद, जिसमें राजा सोनकर अपने घर की बालकनी से हथियार लहराते नजर आ रहे थे, पुलिस ने कड़ा संज्ञान लिया है। बेलबाग थाना पुलिस ने इस मामले में राजा सोनकर के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली है।

jabalpur anchal sonkar beta

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में जबलपुर के ब्यौहार बाग स्थित एक बहुमंजिला इमारत का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में राजा सोनकर अपने फ्लैट की बालकनी में खड़े होकर हाथ में रिवॉल्वर जैसा दिखने वाला हथियार लहरा रहे थे। चूंकि इमारत के सामने सार्वजनिक सड़क है और वहां लोगों का आना-जाना लगा रहता है, इसलिए इस कृत्य को सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा और प्रदर्शन माना गया।

पुलिस रिकॉर्ड की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि राजा सोनकर के नाम पर कोई भी रिवॉल्वर का लाइसेंस दर्ज नहीं है। इसी आधार पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

पूर्व मंत्री के बेटे का तर्क: ‘वह तो बच्चों का खिलौना था’

FIR दर्ज होने के बाद राजा सोनकर ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर अपना पक्ष रखा है। उनका कहना है कि:

  • उनके घर के सामने से एक राजनीतिक दल की विरोध रैली निकल रही थी।

  • रैली में शामिल लोग उनके परिवार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ अभद्र भाषा और गाली-गलौज का प्रयोग कर रहे थे।

  • आक्रोश में आकर उन्होंने अपने बच्चों की ‘खिलौना रिवॉल्वर हाथ में ले ली थी।

अंचल सोनकर ने दी सफाई

पूर्व मंत्री अंचल सोनकर ने इस विवाद को राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा, “घटना के समय मैं भोपाल में था। वीडियो में मेरा बेटा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ खड़ा है। वह बच्चों का खिलौना था, जिसे विपक्षी दल असली बताकर तूल दे रहे हैं। विरोध के नाम पर किसी पूर्व मंत्री को गाली देना और उनके घर के सामने हंगामा करना कहां तक उचित है?”

पुलिस की कार्रवाई जारी

बेलबाग थाना प्रभारी जितेन्द्र पाटकर के अनुसार, वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वीडियो में दिखने वाला हथियार वाकई खिलौना था या कोई अवैध हथियार। जांच के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें