होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

नेत्र जांच शिविर में उमड़ा जनसैलाब, नेहा बग्गा ने जन्मदिवस पर दिया समाजसेवा का संदेश

भोपाल, मध्यप्रदेश।। हर्षवर्धन नगर में एका वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित नेत्र जांच शिविर मंगलवार को जनकल्याण का अनोखा उदाहरण बना। बड़ी संख्या ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

नेत्र जांच शिविर में उमड़ा जनसैलाब, नेहा बग्गा ने जन्मदिवस पर दिया समाजसेवा का संदेश

भोपाल, मध्यप्रदेश।। हर्षवर्धन नगर में एका वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित नेत्र जांच शिविर मंगलवार को जनकल्याण का अनोखा उदाहरण बना। बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक यहां पहुंचे और अपनी आंखों की जांच कराई। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने न केवल मरीजों की आंखों की जांच की बल्कि आंखों की देखभाल, सही खानपान और नेत्रदान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता भी फैलाई।

नेत्र जांच शिविर में उमड़ा जनसैलाब, नेहा बग्गा ने जन्मदिवस पर दिया समाजसेवा का संदेश

इस अवसर पर फाउंडेशन की अध्यक्ष सुश्री नेहा बग्गा ने विशेष भूमिका निभाई। अपने जन्मदिवस को समाजसेवा को समर्पित करते हुए उन्होंने कहा— “हमारा प्रयास है कि स्वास्थ्य सेवाएं समाज के हर तबके तक पहुंचे। यह शिविर केवल शुरुआत है, आने वाले समय में ऐसे और भी आयोजन किए जाएंगे।”

इसे भी पढ़े – Family Suicide Case :सरकारी सब्सिडी न मिली… व्यापारी ने पत्नी-बेटे संग की आत्महत्या

नेत्रदान से अंधत्व को हराना

डॉक्टरों ने बताया कि नेत्रदान से अंधत्व को हराया जा सकता है और यह जीवनदायिनी दान है। शिविर में उपस्थित नागरिकों ने भी नेत्रदान के संकल्प पत्र भरकर इस मुहिम में शामिल होने की प्रेरणा ली।शिविर के दौरान मुख्य अतिथि श्री सुरेश अवत्रमाणी (पूर्व पीआरओ, राज्यपाल, मध्य प्रदेश) और विशिष्ट अतिथि एमएलसी श्री राजेश हिंगोरानी ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

इसे भी पढ़े – Satna News :सतना में सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, शिकायतकर्ता भी नही बचा..

आंगे भी होगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

दोनों अतिथियों ने एका फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और नेत्रदान के सामूहिक संकल्प के साथ हुआ। फाउंडेशन ने घोषणा की कि आगे भी समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर समाजसेवा का कार्य जारी रहेगा।

 

पिछले पाँच वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय जयदेव विश्वकर्मा, जनसरोकार और जमीनी हकीकत की आवाज़ हैं। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक पहल, राजनीति, स्वास्थ्य और आमजन से जुड़े मुद्दों पर इनकी पकड़ गहरी है। निष्पक्षता और सटीक ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाने जाने वाले जयदेव, जनता के असली सवालों को सामने लाने में यक़ीन रखते हैं।... और पढ़ें