होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

Maihar News Today :नदी में मिला किसान का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Maihar News Today :मैहर जिले के नादन गांव में सोमवार सुबह सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां नदी में एक किसान का शव ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

नदी में मिला किसान का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Maihar News Today :मैहर जिले के नादन गांव में सोमवार सुबह सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां नदी में एक किसान का शव बहता हुआ मिला। मृतक की पहचान रामपुर बघेलान निवासी अनिल पाठक उर्फ भोला (32) के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने तैरकर शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

नदी में मिला किसान का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

जानकारी के अनुसार, अनिल रविवार दोपहर खेत गया था लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। सोमवार सुबह करीब 11 बजे उसका शव नदी में तैरता मिला। ग्रामीणों का कहना है कि खेत से लौटते वक्त वह स्टॉप डैम से गुजर रहा था, तभी पैर फिसलने से वह नदी में गिर गया और बहते हुए नादन गांव तक आ पहुंचा।

इसे भी पढ़े – Satna News :कुआँ में पूजा करने पहुँची महिला ने झांक कर देखा तो रह गयी सन्न,चार दिन से लापता युवक का कुएं में ही मिला शव

मामला तीन थाना क्षेत्रों से जुड़ा होने के कारण शुरुआती जांच में असमंजस की स्थिति बनी। बाद में नादन देहात थाना पुलिस ने जांच अपने हाथ में ली। वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और विस्तृत जांच की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पिछले पाँच वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय जयदेव विश्वकर्मा, जनसरोकार और जमीनी हकीकत की आवाज़ हैं। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक पहल, राजनीति, स्वास्थ्य और आमजन से जुड़े मुद्दों पर इनकी पकड़ गहरी है। निष्पक्षता और सटीक ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाने जाने वाले जयदेव, जनता के असली सवालों को सामने लाने में यक़ीन रखते हैं।... और पढ़ें