गुरुग्राम में हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने आज बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में हरियाणा के सोनीपत से एक आरोपी विशाल (25) को गिरफ्तार किया है। विशाल की पहचान सोनीपत के जाजल गांव निवासी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, विशाल पिछले कई दिनों से राहुल फाजिलपुरिया की रेकी कर रहा था और उनके मूवमेंट की पूरी जानकारी अपने साथियों को दे रहा था। पुलिस फिलहाल उन शूटर्स की तलाश कर रही है जिन्होंने राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग की थी।
कैसे करता था विशाल फाजिलपुरिया की रेकी?
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि विशाल ने कई बार गुरुग्राम आकर अलग-अलग गेस्ट हाउस में रुक कर राहुल फाजिलपुरिया की रेकी की थी। घटना वाले दिन भी विशाल ने राहुल फाजिलपुरिया की मूवमेंट, उनकी कार, उनका रूट और उनके निकलने का समय अपने साथियों को बताया था। इसी सूचना के आधार पर आरोपियों ने राहुल पर फायरिंग की थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में यह भी बताया है कि घटना में इस्तेमाल की गई टाटा पंच कार, जिसे पुलिस पहले ही बरामद कर चुकी है, उसे किराए पर लेने में भी विशाल अपने साथियों के साथ शामिल था। यह साफ दिखाता है कि पूरी साजिश पहले से रची गई थी और राहुल की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी।
कौन हैं राहुल फाजिलपुरिया?
राहुल फाजिलपुरिया का असली नाम राहुल यादव है, जो गुरुग्राम के फाजिलपुर झारसा गांव के रहने वाले हैं और उन्होंने अपने गांव के नाम पर ही अपना नाम फाजिलपुरिया रखा। वे यूट्यूबर एल्विश यादव के अच्छे दोस्त हैं और उनके साथ उनका नाम सांप का जहर और सांपों के शूट में इस्तेमाल के मामले में भी आया था। राहुल फाजिलपुरिया ने हरियाणवी गानों के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी गाने गाए हैं और वे एल्विश यादव के साथ ’32 बोर’ गाने में नजर आए थे। साल 2024 में उन्होंने जननायक जनता पार्टी (जजपा) से गुरुग्राम लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
लग्जरी लाइफस्टाइल और देश-विदेश में लोकप्रियता
राहुल फाजिलपुरिया अपने गानों के साथ-साथ अपने लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी काफी मशहूर हैं। भारत के साथ-साथ यूके और कनाडा में भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। उन्हें स्पोर्ट्स कारों का शौक है और उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं। उनके गाने यूट्यूब और सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाते हैं। फिलहाल उनके फैंस उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं, वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है ताकि राहुल फाजिलपुरिया पर हमले की साजिश की पूरी सच्चाई सामने आ सके।
