हरियाणा के पलवल जिले में पुलिस ने मंगलवार को कुख्यात गौ तस्कर इरशाद को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान 30 वर्षीय इरशाद के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। इरशाद पलवल के कोट गांव का निवासी है और उसके खिलाफ पलवल और नूंह जिलों में हत्या के प्रयास, गौकशी, पशु क्रूरता और पुलिस पर हमला जैसे गंभीर आरोपों सहित 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह गिरफ्तारी पुलिस की लंबे समय से चल रही निगरानी और सख्ती का परिणाम है, जिससे गौ तस्करी जैसे गंभीर अपराध पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।
भागते समय पुलिस पर की फायरिंग, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल
मंगलवार सुबह पलवल पुलिस की टीम ने होडल-नवलगढ़ रोड पर इरशाद को रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखते ही इरशाद ने अपनी गाड़ी से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसका रास्ता रोक लिया। इसके बाद उसने गाड़ी छोड़कर पैदल भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें इरशाद के दाहिने पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। घायल इरशाद को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है और उससे पूछताछ भी की जा रही है ताकि उसके नेटवर्क के बारे में जानकारी मिल सके।
#SP पलवल श्री वरुण सिंगला के कुशल नेतृत्व में गो-तस्करों की खैर नहीं,#CIA होडल ने गो-तस्कर से हुई "मुठभेड़" में तस्कर अवैध देसी कट्टा तथा गाड़ी ब्रेजा सहित #दबोचा।
गो-तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पलवल पुलिस प्रतिबद्ध,वर्ष 2025 में 41 गो-तस्करों को भेजा जेल की सलाखों के पीछे-#SP pic.twitter.com/p0hptZYUEX
— People's Police-Palwal Police (@palwalpolice) July 15, 2025
इरशाद के परिवार पर भी दर्ज हैं दर्जनों केस
घटना की जानकारी देते हुए पलवल के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि जांच में सामने आया है कि इरशाद का परिवार भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल है। उसके पिता नस्रु और दो भाइयों आजाद और तौफीक पर भी 50 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें गौकशी और पुलिस पर हमला जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। यह परिवार संगठित रूप से गौ तस्करी और अवैध गतिविधियों में लिप्त है और पुलिस लंबे समय से इन पर निगरानी रख रही थी। इरशाद की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब उसके नेटवर्क और अन्य तस्करों के बारे में जानकारी जुटा रही है ताकि क्षेत्र में सक्रिय तस्करी गिरोहों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।
हरियाणा में गंभीर समस्या बनी हुई है गौ तस्करी
गौरतलब है कि हरियाणा, विशेषकर नूंह, पलवल और फरीदाबाद जैसे जिलों में गौ तस्करी एक गंभीर समस्या बनी हुई है। यहां अक्सर गौकशी और पशु तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं। गौ तस्कर संगठित गिरोह के रूप में काम करते हैं और पुलिस पर भी हमला करने से नहीं हिचकते। हरियाणा सरकार ने गौकशी पर सख्त कानून बनाए हैं, लेकिन इसके बावजूद तस्करी की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। पुलिस लगातार तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चला रही है, जिसमें चेकिंग अभियान, निगरानी और गुप्त सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। इरशाद जैसे कुख्यात तस्करों की गिरफ्तारी पुलिस के इन प्रयासों की सफलता को दर्शाती है और इससे क्षेत्र में अपराधियों में भय का माहौल भी बनेगा।
