Crime News: धाबा मालिक की हैवानियत पर पुलिस की ढील, गुस्साए ग्रामीणों ने उठाई सख्त कार्रवाई की मांग

Crime News: धाबा मालिक की हैवानियत पर पुलिस की ढील, गुस्साए ग्रामीणों ने उठाई सख्त कार्रवाई की मांग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Crime News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। यहां हर्रई थाना क्षेत्र के तुईयापानी गांव में एक आदिवासी युवक के साथ क्रूरता की हदें पार कर दी गईं। युवक ने बताया कि उसका पास के ढाबा संचालक राजा चौकसे से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। झगड़े के बाद राजा ने उसे सरेआम पीटा, फिर उसके चेहरे पर गुटखा थूका और यहां तक कि जबरन पेशाब पिलाने की कोशिश की। युवक की पीठ पर पिटाई के गहरे निशान हैं।

पुलिस ने आरोपी को छोड़ा तो भड़के ग्रामीण

घटना के बाद पीड़ित युवक ने पुलिस से शिकायत की। हर्रई थाने की पुलिस ने मामला तो दर्ज किया लेकिन कुछ ही घंटों में आरोपी राजा चौकसे को रिहा कर दिया। बस फिर क्या था, इस कार्रवाई से नाराज होकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। गांव में पंचायत बुलाकर सामूहिक निर्णय लिया गया और फिर सैकड़ों ग्रामीण नारसिंहपुर रोड पर पहुंच गए और रास्ता जाम कर दिया। लोगों की मांग थी कि आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी हो और उस पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Crime News: धाबा मालिक की हैवानियत पर पुलिस की ढील, गुस्साए ग्रामीणों ने उठाई सख्त कार्रवाई की मांग

एसपी ने मानी चूक, दोबारा शुरू हुई जांच

मामला बढ़ता देख छिंदवाड़ा के एसपी अजय पांडे खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के ढाबे आमने-सामने हैं और इनके बीच पहले से आपसी रंजिश चल रही थी। पहली शिकायत में युवक ने क्रूरता की बात नहीं बताई थी लेकिन जब पूरे गांव ने आरोप लगाए तो पुलिस ने फिर से जांच शुरू कर दी है। इस मामले में अब एक बार फिर से एफआईआर की प्रक्रिया चलाई जा रही है और पीड़ित का मेडिकल कराया गया है।

यूपी के महराजगंज में भी मारपीट, चार आरोपी गिरफ्तार

उधर उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां कुछ दबंगों ने एक युवक और उसके दोस्तों को बुरी तरह पीटा। टिकुलहिया गांव के टोंगरी बग की घटना में आदित्य नामक युवक अपने दोस्तों के साथ बात कर रहा था तभी कुछ लोग आए और बिना किसी कारण के गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर इन लोगों ने उसके जबड़े पर हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। दोनों घटनाएं दिखाती हैं कि दबंगई और प्रशासनिक लापरवाही कैसे आम आदमी के जीवन को खतरे में डाल रही है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें