PM Modi की पांच देशों की विदेश यात्रा शुरू, द्विपक्षीय रिश्ते और वैश्विक नेतृत्व को मिलेगी नई दिशा

PM Modi की पांच देशों की विदेश यात्रा शुरू, द्विपक्षीय रिश्ते और वैश्विक नेतृत्व को मिलेगी नई दिशा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

PM Narendra Modi 2 जुलाई से 9 जुलाई तक पांच देशों की यात्रा पर निकल चुके हैं। इस दौरे में वे घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राज़ील और नामीबिया का दौरा करेंगे। उनका मकसद इन देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों को और मज़बूत करना और वैश्विक मंचों पर भारत की स्थिति को और ऊंचा करना है। सबसे पहले वे घाना पहुंचेंगे जहां उनका स्वागत राष्ट्रपति जॉन ड्रमानी महामा करेंगे। घाना और भारत के ऐतिहासिक संबंध रहे हैं और घाना अफ्रीकी यूनियन और वेस्ट अफ्रीकन नेशन्स (ECOWAS) में अहम भूमिका निभाता है।

त्रिनिदाद और टोबैगो में गहराएंगे सांस्कृतिक रिश्ते

घाना के बाद प्रधानमंत्री मोदी त्रिनिदाद एंड टोबैगो जाएंगे। यहां वे राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कांगालू और प्रधानमंत्री कमला पर्साद बिसेसर से मुलाकात करेंगे। कमला बिसेसर हाल ही में दूसरी बार प्रधानमंत्री बनी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और त्रिनिदाद के रिश्ते 180 साल पुराने हैं और इस यात्रा से दोनों देशों के संबंधों को और मजबूती मिलेगी। घाना में पीएम मोदी वहां की संसद को भी संबोधित करेंगे जिससे दोनों देशों की लोकतांत्रिक परंपराओं को बल मिलेगा। मोदी ने साफ किया कि उनकी बातचीत में निवेश, ऊर्जा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और विकास जैसे विषय प्रमुख होंगे।

अर्जेंटीना से जुड़ेगा व्यापार और तकनीक का नया रिश्ता

प्रधानमंत्री मोदी का अगला पड़ाव होगा अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 57 वर्षों बाद पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। यहां पीएम मोदी राष्ट्रपति जेवियर माईली से मुलाकात करेंगे और कृषि, खनिज, ऊर्जा, व्यापार, पर्यटन और तकनीक के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि अर्जेंटीना लैटिन अमेरिका में भारत का एक महत्वपूर्ण आर्थिक साझेदार है। इस यात्रा से भारत और अर्जेंटीना के बीच नई संभावनाओं के द्वार खुल सकते हैं और व्यापारिक संबंधों में नई जान आ सकती है।

ब्राज़ील और नामीबिया में होगा वैश्विक सहयोग पर ज़ोर

6 और 7 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी ब्राज़ील के रियो डी जेनेरियो में BRICS सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यहां वे उभरती अर्थव्यवस्थाओं के बीच सहयोग बढ़ाने के मुद्दे पर जोर देंगे और दुनिया के कई बड़े नेताओं से मुलाकात भी करेंगे। ब्रासीलिया में वे ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ भारत-ब्राज़ील साझेदारी को और मजबूत करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के अंतिम चरण में नामीबिया जाएंगे जहां वे राष्ट्रपति डॉ. नेतुम्बो नांदी-डैत्वाह से मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के बीच सहयोग का नया रोडमैप तैयार करेंगे। मोदी जी ने कहा कि यह यात्रा ग्लोबल साउथ के देशों के साथ भारत की दोस्ती को गहरा करेगी और BRICS, अफ्रीकन यूनियन, ECOWAS और CARICOM जैसे मंचों पर सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें