Oppo Reno 14 5G सीरीज़ कल दोपहर 12 बजे होगी लॉन्च, डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन पहले ही आए सामने

Oppo Reno 14 5G सीरीज़ कल दोपहर 12 बजे होगी लॉन्च, डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन पहले ही आए सामने

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Oppo कंपनी कल यानी 2 जुलाई को दोपहर 12 बजे अपनी नई Reno 14 5G सीरीज़ लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज़ के तहत दो स्मार्टफोन लॉन्च होंगे – Reno 14 5G और Reno 14 Pro 5G। इन दोनों फोनों को करीब दो महीने पहले चीन में लॉन्च किया गया था और अब भारत में इसकी एंट्री हो रही है। अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो इन फोनों के लॉन्च का इंतजार जरूर करें। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इनका डिजाइन टीज़ कर दिया है और चीन में लॉन्च होने की वजह से इनके फीचर्स पहले से ही सामने आ चुके हैं।

Oppo Reno 14 सीरीज़ के धांसू फीचर्स

इस बार Oppo ने अपने Reno 14 सीरीज़ में कई हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपग्रेड किए हैं। खासकर परफॉर्मेंस, कैमरा और AI फीचर्स के मामले में ये फोन बहुत एडवांस माने जा रहे हैं। Reno 14 5G में MediaTek 8350 चिपसेट देखने को मिल सकती है जबकि Reno 14 Pro 5G में फास्ट Dimensity 8450 प्रोसेसर दिया जा सकता है। दोनों ही फोन में 16GB तक की LPDDR5X RAM और 1TB तक की UFS 3.1 स्टोरेज देखने को मिल सकती है। Reno 14 में 6.59 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले हो सकता है और Pro वेरिएंट में 6.83 इंच का कर्व OLED डिस्प्ले मिल सकता है।

कैमरा सेगमेंट में भी दिखेगा बड़ा बदलाव

अगर कैमरे की बात करें तो Reno 14 Pro में चार 50 मेगापिक्सल कैमरे हो सकते हैं। इनमें एक प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ, एक अल्ट्रा-वाइड लेंस, एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस जो 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम करेगा और एक पोर्ट्रेट या डेप्थ सेंसर शामिल हो सकता है। वहीं नॉन-प्रो Reno 14 5G में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। दोनों ही फोनों में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा जो कि यूज़र्स को काफी पसंद आ सकता है।

बैटरी और कीमत को लेकर भी है एक्साइटमेंट

बैटरी के मामले में भी ये फोन किसी से कम नहीं होंगे। Reno 14 5G में 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी जिसमें 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगी। वहीं Reno 14 Pro में 6,200mAh की और भी बड़ी बैटरी दी जा सकती है जिससे यूज़र्स को ज्यादा बैकअप मिलेगा। कीमत की बात करें तो कंपनी ने अभी भारत में कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन चीन में इसकी शुरुआती कीमत CNY 2,799 यानी करीब ₹33,200 है। वहीं Reno 14 Pro की कीमत CNY 3,499 यानी करीब ₹41,500 है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में Reno 14 5G की कीमत ₹40,000 से कम और Reno 14 Pro 5G की कीमत ₹50,000 से कम हो सकती है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Comment

और पढ़ें