क्या Perplexity AI को खरीदेगी मेटा या एप्पल, टॉप टेक कंपनियों में मची खलबली

क्या Perplexity AI को खरीदेगी मेटा या एप्पल, टॉप टेक कंपनियों में मची खलबली

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

तेजी से बढ़ती आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में एक नया नाम सबका ध्यान खींच रहा है – Perplexity AI। यह कंपनी 2022 में अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में शुरू हुई थी और अब इसे AI सर्च टेक्नोलॉजी की दुनिया में OpenAI का नया विकल्प माना जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो टेक दिग्गज Apple और Meta दोनों इस कंपनी को खरीदने की योजना बना रहे हैं। हालांकि अभी तक किसी डील की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन बातचीत काफी गंभीर स्तर पर हो रही है।

क्या है परप्लेक्सिटी और क्यों है ये खास?

Perplexity कोई आम चैटबॉट नहीं है। यह एक ऐसा कन्वर्सेशनल सर्च इंजन है जो यूज़र को सीधे जवाब देता है और वो भी सोर्स सहित। इसमें न तो किसी तरह का विज्ञापन आता है और न ही आपको स्क्रीन पर स्क्रॉल करने की जरूरत होती है। यही कारण है कि इसकी लोकप्रियता बहुत तेजी से बढ़ रही है। यह हर महीने करीब 780 मिलियन सर्च क्वेरीज़ को हैंडल करता है और इसका मासिक ग्रोथ रेट 20% के करीब है। हाल ही में इसने एक नया AI ब्राउज़र असिस्टेंट ‘Comet’ भी लॉन्च किया है जो ऑनलाइन शॉपिंग, वेब पेज समरी और ईमेल मैनेजमेंट जैसे कामों में मदद करता है।

क्या Perplexity AI को खरीदेगी मेटा या एप्पल, टॉप टेक कंपनियों में मची खलबली

Apple क्यों दिखा रहा है इतनी दिलचस्पी?

Apple की AI रेस में पिछड़ने की चर्चाएं WWDC 2025 के बाद और तेज हो गईं जहां AI फीचर्स को लेकर खास कुछ भी पेश नहीं किया गया। Siri, जिसे कभी सबसे स्मार्ट वॉयस असिस्टेंट माना जाता था, अब 2026 तक ही कोई बड़ा अपडेट मिलने की उम्मीद है। वहीं Safari में Google सर्च को डिफॉल्ट बनाए रखने के लिए Apple ने जो मल्टी-बिलियन डॉलर की डील की थी वह भी अब कानूनी जांच के घेरे में है। ऐसे में अगर Apple Perplexity को खरीदता है तो वह खुद का AI आधारित सर्च इंजन बना सकता है जिसे सीधे Safari और Siri में जोड़ा जा सकता है। Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक Apple के सीनियर एग्जीक्यूटिव्स एडी क्यू और एड्रियन पेरिका इस डील पर गंभीर बातचीत कर चुके हैं। अगर यह डील होती है तो यह Apple की अब तक की सबसे बड़ी खरीदारी होगी।

Meta क्यों है Perplexity के पीछे?

Meta पहले से ही Facebook, Instagram और WhatsApp जैसे प्लेटफॉर्म्स में AI को गहराई से शामिल कर चुका है। हाल ही में कंपनी ने Scale AI में 14.3 बिलियन डॉलर का निवेश किया है और ऐसा माना जा रहा है कि इससे पहले भी Meta और Perplexity के बीच बातचीत हो चुकी है। Meta का LLaMA 4 मॉडल अब तक मिली-जुली प्रतिक्रिया झेल चुका है और कंपनी लगातार अपने अंदर बदलाव कर रही है। ऐसे में Perplexity को खरीदना Meta के लिए AI में अपनी पकड़ मजबूत करने का एक तेज़ और असरदार तरीका साबित हो सकता है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Comment

और पढ़ें