MLC 2025 में रोमांच की हदें पार, हेटमायर ने आखिरी गेंद पर दिलाई सिएटल को जीत

MLC 2025 में रोमांच की हदें पार, हेटमायर ने आखिरी गेंद पर दिलाई सिएटल को जीत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

28 जून को खेले गए मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 के एक जबरदस्त मुकाबले में सीएटल ऑर्कास ने MI न्यूयॉर्क को 3 विकेट से हरा दिया। यह मुकाबला बेहद हाई स्कोरिंग रहा जहां दोनों टीमों ने जमकर रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए MI न्यूयॉर्क ने निकोलस पूरन की कप्तानी पारी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 237 रन बना डाले। जवाब में सीएटल की टीम ने आखिरी गेंद पर छक्का मारते हुए यह लक्ष्य हासिल कर लिया और MLC इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज रिकॉर्ड किया।

निकोलस पूरन और तजिंदर की धमाकेदार बल्लेबाज़ी

MI न्यूयॉर्क की शुरुआत भले ही खराब रही लेकिन निकोलस पूरन ने आते ही मैच की रफ्तार बदल दी। ओपनर क्विंटन डिकॉक महज 1 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन पूरन ने मोर्चा संभाल लिया। तजिंदर सिंह ढिल्लों ने उनका बखूबी साथ निभाया और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 158 रन की साझेदारी हुई। तजिंदर ने मात्र 35 गेंदों में 95 रन ठोके जिसमें 8 चौके और 8 छक्के शामिल थे। वहीं पूरन ने 55 गेंदों में शतक पूरा किया और 60 गेंदों में 108 रन बनाकर नाबाद लौटे। MI न्यूयॉर्क ने पूरे 20 ओवर खेलकर 237 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

शिमरोन हेटमायर की तूफानी पारी ने जीता दिल

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएटल ऑर्कास की शुरुआत भी लड़खड़ाई और जोश ब्राउन केवल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन फिर काइल मेयर्स ने 20 गेंदों में 37 रन ठोके और कप्तान सिकंदर रजा ने महज़ 9 गेंदों में 30 रन बना डाले। इन दोनों के आउट होने के बाद जब टीम दबाव में आई तो शिमरोन हेटमायर मैदान पर आए और तूफानी अंदाज़ में बैटिंग की। उन्होंने केवल 40 गेंदों में 97 रन बना डाले जिसमें 5 चौके और 9 छक्के शामिल थे। आखिरी गेंद पर जीत के लिए 6 रन चाहिए थे और हेटमायर ने शानदार छक्का लगाकर सीएटल को पहली जीत दिला दी।

MLC इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज

इस मैच में जो सबसे बड़ी बात रही वह यह थी कि यह MLC के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज बन गया है। इससे पहले वॉशिंगटन फ्रीडम ने इसी सीज़न में 221 रन का लक्ष्य हासिल किया था लेकिन सीएटल ने 237 रन चेज करके नया रिकॉर्ड बना डाला। हेटमायर की यह पारी लंबे समय तक याद रखी जाएगी और यह मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक यादगार मैच बन गया है। सीएटल की यह इस सीज़न की पहली जीत है और इससे उनकी टीम को नया आत्मविश्वास मिला है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें