Delhi News: दिल्ली की जर्जर इमारतों पर MCD का शिकंजा, जान-माल की रक्षा को प्राथमिकता

Delhi News: दिल्ली की जर्जर इमारतों पर MCD का शिकंजा, जान-माल की रक्षा को प्राथमिकता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Delhi News: दिल्ली की राजधानी के शाहदरा इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बिहारी कॉलोनी में स्थित एक चार मंज़िला इमारत अचानक झुक गई जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस इमारत में कई लोग रहते थे और अचानक झुकने की वजह से लोगों में डर फैल गया। जैसे ही प्रशासन को इस घटना की जानकारी मिली तुरंत नगर निगम यानी MCD की टीम मौके पर पहुंची और इमारत के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया गया। इसके साथ ही एहतियातन पूरी इमारत को खाली कराया जा रहा है ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।

MCD ने की जर्जर इमारतों पर कार्रवाई की शुरुआत

शाहदरा साउथ ज़ोन MCD के स्थायी समिति के चेयरमैन संदीप कपूर ने इस मामले में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि MCD उन सभी इमारतों पर निगरानी रख रही है जो 5-6 मंज़िल की हैं और झुकी हुई या जर्जर हालत में हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी इमारतें लोगों की जान और माल के लिए खतरा बन सकती हैं और इसलिए इन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। सुरक्षा प्रशासन की सबसे बड़ी प्राथमिकता है और इसी दिशा में बिहारी कॉलोनी की चार मंज़िला इमारत की जांच कर उसे तुरंत खाली करा दिया गया है।

रात में खाली कराई गई इमारत और आस-पास के मकानों को भी नोटिस

संदीप कपूर ने आगे बताया कि यह चार मंज़िला इमारत थोड़ी झुकी हुई पाई गई थी। इसके बाद रात में ही इसका सर्वे कराया गया और एहतियातन इसे तुरंत खाली कराया गया। अब प्रशासन तय करेगा कि इस इमारत को सील किया जाएगा या गिराया जाएगा। इतना ही नहीं इसके आस-पास स्थित इमारतों को भी नोटिस भेजा गया है ताकि समय रहते उन्हें भी खाली कराया जा सके। इस पूरे इलाके में सुरक्षा को देखते हुए चौकसी बढ़ा दी गई है और किसी भी संभावित हादसे को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

इमारत को सहारा देने के लिए लगाए गए लोहे के खंभे, पुलिस तैनात

घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें साफ देखा जा सकता है कि झुकी हुई इमारत को गिरने से रोकने के लिए लोहे के खंभों का सहारा दिया गया है। वहीं फर्श बाज़ार थाने की पुलिस टीम मौके पर तैनात कर दी गई है जो पूरे इलाके पर नजर बनाए हुए है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं कि वे इस क्षेत्र से दूर रहें क्योंकि खतरा बना हुआ है। MCD के अधिकारी इमारत का निरीक्षण कर रहे हैं और खाली कराने का नोटिस पहले ही लगाया जा चुका है। बता दें कि दिल्ली में जर्जर इमारतों की संख्या काफी अधिक है और ऐसे मामलों में आए दिन बिल्डिंग गिरने की खबरें आती रहती हैं। इसीलिए प्रशासन अब पहले से सख्ती बरतने में लगा है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Comment

और पढ़ें